9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़वंज में चार व उमरेठ में दो इंच बारिश

धरा रह गया नगरपालिका का प्री-मानसून प्लान

2 min read
Google source verification
rain

कपड़वंज में चार व उमरेठ में दो इंच बारिश

आणंद. आणंद व खेड़ा जिले में सोमवार शाम को शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद देर रात को कपड़वंज में चार इंच एवं आणंद में दो इंच पानी गिरा। एक ही रात में हुई इस बारिश के चलते नगरपालिका का प्री-मानसून प्लान की धरा रहा है और चारों ओर पानी भर गया।
आणंद शहर के बात करें तो सोमवार देर रात को करीब दो इंच पानी गिरा, जिसके चलते शहर की नया वतन सोसायटी के पास, जूना योगी पेट्रोल पंप के सामने व झूलेलाल सोसायटी के पास सहित विभिन्न मार्गों पर पानी भर गया। जगह-जगह भरे पानी के चलते बच्चों को सुबह स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहली बारिश में भी नगरपालिका का प्री-मानसून प्लान कोई काम नहीं आया और बरसाती पानी की स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज लाइन की योग्य सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी भर गया।
आणंद बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार सुबह सात बजे तक पिछले १० घंटों के दौरान आणंद में २८ मिलीमीटर, उमरेठ में ४९, बोरसद में ७, आंकलाव में १७, सोजित्रा में ९, खंभात में ३, खेड़ा जिले के नडियाद में ४०, महेमदाबाद में ५, महुधा में ६०, कठलाल में ४५, कपडवंज में १०६, वसो में १३, गळतेश्वर में ५९ व ठासरा में ३८ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नडियाद, महुधा, कठलाल व कपड़वंज में पौने दो इंच से लेकर ४ इंच तक बारिश होने से निचले इलाकों में पानी भर गया।

वडोदरा में आज पांच घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
वडोदरा. मध्य गुजरात विद्युत कम्पनी लिमिटेड (एमजीवीसीएल) के मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को फाजलपुर वेल में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं होने से शहर की आठ टंकी व ६ बुस्टर भी प्रभावित रहेंगे। करीब ५ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति भी कम दवाब से हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार एमजीवीसीएल की ओर से फाजलपुर वेल में बुधवार सुबह ९ बजे से लेकर दोपहर को दो बजे तक शटडाउन रहेगा। इस समय दौरान विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण फाजलपुर वेल स्थित पम्पिंग मशीनरी भी बंद रहेंगी।
शटडाउन के कारण कुएं से पानी नहीं खींच सकेंगे। ऐसे में शहर की आठ टंकी व ६ बुस्टरों में बुधवार दोपहर एवं शाम की जलापूर्ति में देरी व हल्के दबाव से पानी मिलेगा।
दूसरी ओर, महानगर पालिका (मनपा) की ओर से पाणीगेट टंकी में मौजूदा फीडर नली का नए संप की फीडर नली के साथ जोडऩे का कार्य बुधवार सुबह जलापूर्ति विभाग की ओर से किया जाएगा, जिसके कारण पाणीगेट टंकी से बुधवार शाम को फतेपुरा, बाजवाड़ा एवं रावपुरा क्षेत्र में जलापूर्ति देरी से होगी।
इन क्षेत्रों में रहेगी जलापूर्ति बाधित :
शहर के जिन क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी उनमें टंकियों में छाणी टंकी, समा, टीवी १३ टंकी, सयाजीपुरा टंकी, जेल टंकी, लालबाग टंकी, मांजलपुर टंकी, जीआईडीसी टंकी, वारसिया बुस्टर, फतेपुरा बुस्टर, नवीधरती बुस्टर, जूनी गढीबुस्टर, साधनानगर बुस्टर एवं अलवा नाका बुस्टर शामिल है।

उमस से परेशान
वेरावळ. वेरावल सहित सोमनाथ व सूत्रापाडा में पिछले चार दिनों से जारी बूंदाबांदी के कारण बढ़ी उमस से लोग परेशान हैं। चार दिनों में आधा इंच पानी गिरा है। ऐसे में लोग तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उमस से भी राहत मिल सके।