scriptराजकोट में कोरोना के चार नए मामले, पहला मरीज हुआ ठीक | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट में कोरोना के चार नए मामले, पहला मरीज हुआ ठीक

सभी होम आइसोलेशन में, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू किया सर्वेक्षण राजकोट. शहर में पिछले तीन दिनों में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है। सभी मरीजों की सामान्य स्थिति के बीच पहला मरीज ठीक हो गया है।19 मई को […]

अहमदाबादMay 27, 2025 / 09:48 pm

Rajesh Bhatnagar

सभी होम आइसोलेशन में, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू किया सर्वेक्षण

राजकोट. शहर में पिछले तीन दिनों में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है। सभी मरीजों की सामान्य स्थिति के बीच पहला मरीज ठीक हो गया है।
19 मई को मवडी के एक क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत सर्वेक्षण कार्य किया था। यात्रा इतिहास वाले इस मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया था और अब वह कोरोना मुक्त हो चुका है। इस क्षेत्र से कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है।
23 मई को 39 वर्षीय महिला को कोरोना का निदान हुआ, वह शिव पार्क क्षेत्र में रहती है। 24 मई को दो मामले सामने आए, जिसमें गोविंदनगर में रहने वाले 74 वर्षीय पुरुष और सिल्वर सोसाइटी में रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके बाद सोमवार को रैया रोड पर शिवाजी पार्क क्षेत्र में एक नया मामला दर्ज हुआ। इस तरह, आठ दिनों में राजकोट में कोरोना के कुल पांच मरीज दर्ज किए गए हैं। सभी नए मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वेक्षण कार्य शुरू किया, लेकिन कोई नया मरीज नहीं मिला।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट में कोरोना के चार नए मामले, पहला मरीज हुआ ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो