
गुजरात में 119 श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्रों पर मिलेगी नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा : राजपूत
पाटण. प्रदेश के श्रम व रोजगार मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने शनिवार को कहा कि गुजरात में 119 से ज्यादा श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्रों पर धन्वंतिर रथों के जरिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
पाटण जिले के सिद्धपुर में देथली चार रास्ते पर श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत निर्माण श्रमिकों के लिए भोजन केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने यह बात कही। जिले में राधनपुर में इस्कॉन प्लाजा के समीप, हारीज में सरदार चौक व चाणस्मा में सरदार चौक के समीप कुल 4 भोजन केंद्र का शनिवार को लोकार्पण किया गया।
गुजरात मकान व बांधकाम श्रमयोगी कल्याण बोर्ड की श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत इन केंद्रों पर प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को 5 रुपए में रोटी, सब्जी, कठोल, चावल, मिर्च व गुड सहित पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत अब तक राज्य में 1.26 करोड़ श्रमिकों को भोजन उपलब्ध करवाया गया है।
निर्माण स्थलों पर भी मजदूरों को 5 रुपए में मिलेगा भोजन
राजपूत ने कहा कि निर्माण स्थलों पर भी मजदूरों को 5 रुपए में भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। श्रम अधिकारी मनस्वी कथीरिया, बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
Published on:
08 Apr 2023 10:50 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
