26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के लिए सुरक्षित रही है गांधीनगर लोकसभा सीट

-वर्ष 1989 से पार्टी के पास है यह सीट

less than 1 minute read
Google source verification
Gandhinagar, BJP, Amit shah

भाजपा के लिए सुरक्षित रही है गांधीनगर लोकसभा सीट

अहमदाबाद/गांधीनगर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात की राजधानी गांधीनगर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा के लिए यह सीट काफी सुरक्षित रही है।
इस सीट पर भाजपा वर्ष 1989 के लोकसभा चुनाव से लगातार जीतती रही है।
गांधीनगर सीट से सबसे पहले वर्ष 1989 में तत्कालीन भाजपा नेता शंकर सिंह वाघेला ने जीत दर्ज की थी। पार्टी के वरिष्ठतम नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने इस सीट से वर्ष 1991 में पहली बार जीत दर्ज की। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 1996 में यहां से विजयी हुए थे।
इसके बाद आडवाणी यहां से लगातार पांच बार ( 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014) चुनाव जीते।
अमित शाह गुजरात विधानसभा में पहले सरखेज सीट तथा बाद में नारणपुरा सीट से विधायक रह चुके हैं जो गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। सरखेज सीट से वे वर्ष 1997, 1998, 2002 और 2007 लगातार चार बार जीते हैं वहीं नारणपुरा सीट से वे वर्ष 2012 का विधानसभा चुनाव जीते थे। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि शाह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो आडवाणी की जगह उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी को इस सीट से उतारा जा सकता है।