
राजकोट में गो टेक 2023 एक्सपो
राजकोट. ग्लोबल कन्फेडरेशन ऑफ काउ बेस्ड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई) की ओर से गो टेक 2023 गाय आधारित उद्यमिता पर अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन व एक्सपो का आयोजन राजकोट में किया जाएगा।
जीसीसीआई के निदेशक व भाजपा नेता डॉ. वल्लभ कथीरिया ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजकोट में रेसकोर्स मैदान पर 24 से 28 मई तक गो टेक 2023 का आयोजन होगा। जी2बी व बी2बी व्यापार के अवसर के लिए यह आयोजन एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।
400 से ज्यादा स्टॉल
इनके साथ ही देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को बढ़ाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के अवसर को भी यह आयोजन प्रोत्साहित करेगा। देश-विदेश के उद्योग जगत से जुड़े उद्यमी अपने उत्पादों की 400 से ज्यादा स्टॉल लगाकर जानकारी देेंगे।
इनके अलावा गो आधारित विभिन्न उद्योगों के लिए संगोष्ठी और रोजाना शाम को गाय से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से प्रस्तावित 17 सातत्यपूर्ण विकास लक्ष्यों को गाय के विभिन्न आयामों के माध्यम से पूरा करने के बारे में भी गो टेक 2023 में जानकारी दी जाएगी।
पीएम के स्वप्न को साकार करने में होगा सहायक
डॉ. कथीरिया के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया के स्वप्न को साकार करने और दृष्टिकोण को अंजाम देने में यह आयोजन सहायक होगा।
गो नवाचारी रमेश रूपारेलिया के अनुसार यह एक्सपो मौजूदा प्राकृतिक खेती के अभियान को गति देगा और किसानों को उनकी उपज से अधिक कमाई करने में मदद करेगा। लघु उद्योग भारती के हंसराज गजेरा ने कहा कि यह आयोजन सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) और विपणन के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
जीसीसीआई के सचिव पुरीश कुमार के अनुसार गो टेक 2023 में केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से क्रियान्वित विभिन्न अनुदान, ऋण व प्रोत्साहन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स के वी पी वैष्णव के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मित्तल खेतानी, रमेश घेटिया, भानु महेता, अरुण निर्मल, तेजस चोटलिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
Published on:
12 Mar 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
