30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GCRI, Cancer Hospital in Ahmedabad : कैंसर के ट्रीटमेंट में सबसे महत्वपूर्ण है उचित जांच

कैंसर अस्पताल में ऑन्को ऑर्थो कॉन

less than 1 minute read
Google source verification
GCRI, Cancer Hospital in Ahmedabad

GCRI, Cancer Hospital in Ahmedabad : कैंसर के ट्रीटमेंट में सबसे महत्वपूर्ण है उचित जांच,GCRI, Cancer Hospital in Ahmedabad : कैंसर के ट्रीटमेंट में सबसे महत्वपूर्ण है उचित जांच

अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल परिसर में स्थित गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) में रविवार को आयोजित ऑन्को ऑर्थो कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा जोर सचोट जांच पर दिया गया। यदि कैंसर की सचोट जांच हो तो उपचार में काफी सरलता हो जाती है। जिसे ध्यान में रखकर कॉन्फ्रेंस में बायोप्सी जांच के गुर सिखाए गए। इस कॉन्फ्रेंस में अन्तराष्ट्रीय स्तर के ऑर्थोपेडिक ऑन्को सर्जन डॉ. गुरपालसिंह ने भी आधुनिक उपचार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए सिंगापुर से आए आर्थोपेडिक ऑन्को सर्जन डॉ. गुरपाल ने बताया कि उपचार शुरू करने से पहले कैंसर की सचोट जांच करना महत्वपूर्ण होता है। जीसीआरआई में आयोजित कॉन्फ्रेंस में इसी को ध्यान मे रखकर बायोप्सी पर ज्यादा ध्यान दिया गया। हड्डी की बायोप्सी किस तरह से की जाती है वह भी सभी चिकित्सकों को बताया गया। कॉन्फ्रेंस में देश के विविध भागों से लगभग १५० चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. सिंह ने बताया कि सिंगापुर में हड्डी के कैंसर उपचार की कुछ तकनीक आधुनिक है। जीसीआरआई के निदेशक डॉ. शंशाक पंड्या के नेतृत्व में आयोजित कॉन्फ्रेंस में डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. अभिजीत सालुंके, डॉ. विकास वारीकू, डॉ. जयमिन शाह, डॉ. निखिल गर्ग, डॉ. मयूर कामानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Story Loader