
GG hospital of Jamnagar जामनगर के जी.जी. अस्पताल को फिर मिला लक्ष्य कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र
जामनगर. गुजरात के जामनगर शहर में सौराष्ट्र के सबसे बड़े जी.जी. अस्पताल को केंद्र सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत दूसरी बार पुन: प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।
अस्पताल के प्रसूति विभाग व मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर में मई महीने में नई दिल्ली की टीम ने विस्तृत निरीक्षण करने के बाद देश में पहली बार यह प्रमाण-पत्र प्रदान किया। अस्पताल के प्रसूति विभाग में 2022 में निरीक्षण के बाद देश के एकमात्र अस्पताल में प्रसूति कक्ष को 97 व मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर को 92 फीसदी गुणवत्ता दी गई। प्रसूति विभाग में प्रसूति कक्ष व मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर में गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और उपचार की गुणवत्ता एवं सुदृढता की जांच करने के उद्देश्य से लक्ष्य कार्यक्रम शुरू किया गया है।
प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉ. नलिनी आनंद के अनुसार नई दिल्ली से आई टीम ने 10 व 11 मई को प्रसूति कक्ष व मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर का बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण की रिपोर्ट में प्रसूति कक्ष को 97 व मेटरनिटी आपरेशन थियेटर को 92 फीसदी गुणवत्ता दी गई। इसके आधार पर अस्पताल को लक्ष्य कार्यक्रम के तहत पुन: प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। इससे पहले, 2017 में अस्पताल के प्रसूति विभाग की गुणवत्ता एवं सुदृढता की जांच की गई थी और पहली बार प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ था।
ऐसे तय करते
हैं गुणवत्ता
केंद्र सरकार की टीम की ओर से गठित टीम की ओर से दस्तावेजीकरण, रोगियों के प्रतिभाव, मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता, प्रयोगशाला के साधनों की जांच की जाती है, इनके आधार पर गुणवत्ता निर्धारित की जाती है।
2017 से लक्ष्य कार्यक्रम की शुरुआत
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से 11 दिसंबर 2017 को लक्ष्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य प्रसूति कक्ष व मेटरनिटी आपरेशन थियेटर में संभाल की गुणवत्ता में सुधार करना है। इनके अलावा मातृत्व व नवजात शिशु की बीमारी व मृत्युदर में कमी, प्रसव व तुरंत पोस्टमार्टम के समय में संभाल की गुणवत्ता में सुधार, लाभार्थियों के संतोष में वृद्धि करने, सकारात्मक प्रसूति अनुभव व सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में उपस्थित रहने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को आदरपूर्वक प्रसूति संभाल उपलब्ध कराना है।
Published on:
25 Jul 2022 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
