मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि अगले वर्ष जुलाई तक गिफ्ट सिटी तक मेट्रो रेल प्रारंभ की जाएगी। यह मेट्रो रेल प्रारंभ होने से अहमदाबाद से आवाजाही करने वाले प्रोफेशनल्स को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री शनिवार को गिफ्ट सिटी में आयोजित इन्फीनिटी फोरम 2.0 में सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गिफ्ट सिटी के निकट साबरमती नदी के दोनों छोर साढ़े चार किलोमीटर के स्ट्रेच पर नौ किलोमीटर का रिवरफ्रंट विकसित होगा। आगामी ढाई वर्षों में रिवरफ्रंट डवलपमेन्ट का कार्य पूर्ण होगा। गिफ्ट सिटी में रेसिडेन्शियल की अतिरिक्त जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवास यूनिट्स को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी के द्वितीय चरण को विकसित करने का प्लान तैयार है, जिसमें 886 एकड क्षेत्र को बढ़ाकर 3300 एकड किया गया है। यह डवलपमेन्ट प्लान वाइब्रेन्ट समिट-2024 से पहले घोषित किया जाएगा। नए डवलपमेन्ट प्लान के तहत टाउन प्लानिंग बनने से गिफ्ट सिटी के निकट सभी सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के साथ विशाल टाउनशिप विकसित होगी।