
महाप्रबंधक ने लिया रेलयात्री सुविधाओं का जायजा
भावनगर. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने ट्रेन संख्या 12971 से भावनगर मंडल के सुरेन्द्रनगर से भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देशों के अनुसार अनुपालना एवं कार्य प्रगति का जायजा भी लिया। पालीताणा एवं सोनगढ़ स्टेशनों की प्लेटफार्मों की लम्बाई, ऊंचाई, कवरशेड यात्री सुविधाएं देखी। बाद में मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा कार्यों इत्यादि के बारे में प्रजेन्टेशन को देखा, चर्चा की एवं मार्गदर्शन भी दिया। इस मौके पर भावनगर की मंडल रेल प्रबंधक रुपा श्रीनिवासन के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश राजपुरोहित, मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इंजीनियरिंग ब्लॉक 22 को
राजकोट मंडल पर बिलेश्वर तथा राजकोट स्टेशनों के बीच 22 दिसम्बर, शनिवार को इंजीनियरिंग विभाग की ओर से लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस खण्ड से होकर गुजरनें वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 22 दिसम्बर की भावनगर से चलनेवाली 59207 भावनगर-ओखा पैसेंजर को वांकानेर में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा यह ट्रेन वांकानेर-ओखा के बीच निरस्त रहेगी। 23 दिसम्बर की 59208 ओखा-भावनगर पैसेंजर राजकोट से चलेगी तथा ओखा-राजकोट के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं 22 दिसम्बर को 19217 बांद्रा-जामनगर सौराष्ट्र जनता को 35 मिनट रोका जाएगा। 23 दिसम्बर की 16613 राजकोट-कोयम्बटूर एक्सप्रेस राजकोट से एक घंटा देरी से चलेगी। 23 दिसम्बर की 59548 राजकोट-अहमदाबाद पैसेंजर राजकोट से 1.30 घंटा देरी से चलेगी। 23 दिसम्बर की 79454 राजकोट-मोरबी-वांकानेर डेमू राजकोट से 20 मिनट देरी से चलेगी। 23 दिसम्बर की 22960 जामनगर-सूरत इंटरसिटी मार्ग में 25 मिनट देरी से रहेगी।
बेटिकट यात्रा करने वालों से वसूला 14.81 करोड़ का जुर्माना
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे ने नवम्बर में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिना बुक सामान के प्रकरणों सहित बिना टिकट यात्रा व अनियमित यात्रा के 2.93 लाख मामले पकड़े गये, जिसमें यात्रियों से 14.81 करोड़ रु. जुर्माना वसूला गया। पिछले वर्ष की आलोच्य अवधि में वसूले गए जुर्माने से 95.30 प्रतिशत अधिक हैं। इसके अलावा 245 भिखारियों तथा 520 अनाधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से जुर्माना वसूल क बाहर किया गया तथा 80 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार नवम्बर के दौरान, दलालों, अराजकतत्वों के विरुद्ध वाणिज्य विभाग ने 241 जांचें की। इसके चलते 188 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना प्राप्त किया गया। नवम्बर के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के 41 स्कूली बच्चों को उपनगरीय ट्रेनों के महिला डिब्बों में सफऱ करते हुए पाया गया, जिन्हें वहाँ से हटाया गया। पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से ऐसे सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रही है। अपने अधिकृत रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा बिना टिकट यात्रा में कमी लाने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा हमेशा कारगर कदम उठाये जाते रहे हैं।
Published on:
19 Dec 2018 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
