
जब महाप्रबंधक ने रोका काफिला...
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए.के. गुप्ता ने उससमय अपना निरीक्षण यान का काफिला रुकवाया जब वे पालनपुर-उमरदाशी रेलखंड का निरीक्षण करने निकले थे और एक गाय को ट्रेक के नजदीक नाले में पड़ी देखा। हालांकि वे निरीक्षण यान में थे, लेकिन गाय को देख उनका दिल दहल उठा और उन्होंने निरीक्षण यान को रुकवा दिया। बाद में स्टाफ और अधिकारियों की मदद से गाय को बाहर निकाला। बाद में पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया। यही नहीं उन्होंने गाय के मालिक मोतीभाई रबारी को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द किया। गुप्ता के इस सराहनीय पहल पर रबारी और उनके परिजनों ने तहेदिल से उनका आभार जताया। निरीक्षण के दौरान गुप्ता के साथ अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार व रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
रेल प्रोजेक्ट्स को गति देने पर दिया जोर
महाप्रबंधक गुप्ता ने अहमदाबाद मंडल पर गांधीधाम-पालनपुर, पालनपुर-मेहसाणा तथा मेहसाणा-साबरमती रेलखंड का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलखंड पर दोहरीकरण, गेज परिवर्तन, डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर तथा रेलवे विद्युतीकरण के कार्यों का जायजा लिया तथा मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इस परियोजना की ओर से गति देने और समय सीमा में पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
अहमदाबाद स्टेशन पर लगाई यात्री सुझाव मशीन
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता मापने के लिए यात्री सुझाव मशीन लगाई गई है। अहमदाबाद स्टेशन पर स्वच्छतास्तर पर निरंतर सुझाव किया जाता है।
मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि वे स्वच्छ बनाए रखने में यात्रियों के लिए सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त सफाई व्यवस्था मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में अहमदाबाद स्टेशन पर कालूपुर की ओर कॉन्कोर्स हॉल तथा प्लेटफार्म क्रमांक-एक पर स्टेशन की स्वच्छता के मूल्यांकन के लिए यात्री सुझाव मशीन लगाई गई है, जिसमें यात्री अपना मोबाइल नंबर लिखकर रैटिंग दे सकते हैं। इसके अलावा भी यात्री क्यू आर कोड के जरिए रेल मदद एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए यात्री रेलवे की ओर से उपलब्ध कराई जा रही अनेक सुविधाओं के बारे में जान सकेंगे। इस एप की सुविधा एंड्राइड प्लेटफार्म पर उफलब्ध है। अहमदाबाद स्टेशन ऐसा पहला रेलवे स्टेशन हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र ही ऐसी मशीनें एसी वेटिंग रूम तथा प्लेटफार्म 10 पर ली भी लगाई जाएंगी।
Published on:
08 Aug 2018 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
