GNLU, Aditya Birla Scholarship, Law education, Student, Gujarat देश से चुने गए 20 में से हैं ये विद्यार्थी
अहमदाबाद. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) के प्रथम वर्ष के तीन विद्यार्थियों-आकांक्षा प्रभु, आर्यमान शर्मा और खुशी पारेख को आदित्य बिड़ला छात्रवृत्ति-2019 मिलेगी। इसके तहत प्रत्येक विद्यार्थी को एक लाख 8० हजार रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे। यह छात्रवृत्ति की राशि इन विद्यार्थियों को पांच वर्षों तक मिलेगी। जिसमें हर साल के प्रदर्शन एवं नीति नियमों को ध्यानार्थ लिया जाएगा।
आदित्य बिड़ला समूह की ओर से देश से 20 विद्यार्थियों को इस छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है, जिसमें तीन विद्यार्थी जीएनएलयू के हैं। हर वर्ष जीएनएलयू सहित पांच प्रमुख राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के शीर्ष 20 विद्यार्थियों को उनकी प्रवेश परीक्षा रैंकिंग के आधार इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने को कहा जाता है। इसके बाद चयन प्रक्रिया होती है जिसमें आवेदन मूल्यांकन, निबंध की समीक्षा और प्रबुद्ध पैनल की ओर से साक्षात्कार भी लिया जाता है।
साक्षात्कार लेने वाले पैनल में इस साल देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा, बॉम्बे उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अनूप मोहता एवं सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील मेनेसा गुरुस्वामी शामिल थीं।
जीएनएलयू के निदेशक शांता कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है कि लगातार चौथे वर्ष संस्थान के दो व उससे अधिक विद्यार्थियों ने इस छात्रवृत्ति को अपनी प्रतिभा के दम पर पाने में सफलता पाई है। जीएनएलयू के कुल 14 छात्रों ने वर्ष 2013 के बाद से अब तक इस छात्रवृत्ति को पाया है।