
गोस्वामी भावनगर मंडल के नए डीआरएम
भावनगर. प्रतीक गोस्वामी ने पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है।
गोस्वामी भारतीय रेलवे भंडार सेवा के वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। गोस्वामी ने आईआईटी -मुंबई से एम.टेक एवं एमएनआईटी. -जयपुर से बी.ई. किया है। वे रेलवे में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने 15 वर्षों तक भारतीय रेलवे में सामग्री की खरीद, अनुबंध प्रबंधन, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, रसद, भंडारण और वितरण के क्षेत्र में कार्य किया है। उनका 6 वर्षों का विजिलेंस प्रशासन का अनुभव है, जिसमें मुख्य सतर्कता अधिकारी के तौर पर न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की प्रतिनियुक्ति शामिल थे। गोस्वामी को पांच वर्षों का प्रशासन और खरीद संबंधित मामलों की नीति का अनुभव है। गोस्वामी को भारतीय रेलवे के एक प्रशिक्षण संस्थान में सामग्री प्रबंधन के संकाय के रूप में 2 वर्षों का अनुभव है। गोस्वामी को भारत और विदेश (सिंगापुर, मलेशिया, चाइना एवं फ्रांस) की उत्कृष्ट संस्थाओं का प्रशिक्षण भी प्राप्त है।
शांति एक्सप्रेस दौड़ेगी अहमदाबाद स्टेशन से
अहमदाबाद. गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्यों के चलते प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध न होने से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वहीं गांधीनगर से इन्दौर के बीच दौडऩे वाली शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन दौड़ेगी।
ट्रेन 19309 गांधीनगर- इंदौर शांति एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक अहमदाबाद से चलेगी व गांधीनगर-अहमदाबाद के बीच निरस्त रहेगी।
वहीं 29 अप्रैल तक इंदौर से चलने वाली ट्रेन 19310 इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस को भी अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन अहमदाबाद-गंांधीनगर के बीच निरस्त रहेगी।
ट्रेन नम्बर 69191 आणंद-गांधीनगर मेमू 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 69192 गांधीनगर-आणंद मेमू 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 69131/69132 अहमदाबाद-गांधीनगर-अहमदाबाद मेमू 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
Published on:
24 Apr 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
