
वडोदरा के लालबाग अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात एग्रो इंडस्ट्री के चेयरमैन व वाघोडिया के विधायक मधुभाई श्रीवास्तव ने सहायता वितरित की
वडोदरा. राज्य सरकार की ओर से मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व आदिजाति विकास विभाग की ओर से यहां लालबाग अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में वडोदरा के 356 लाभार्थियों को 2 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता वितरित की गई।
अध्यक्षता करते हुए गुजरात एग्रो इंडस्ट्री के चेयरमैन व वाघोडिया के विधायक मधुभाई श्रीवास्तव ने कहा कि विदेश में अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से शिक्षा सहायता दी जा रही है। साथ ही कौशल्य विकास के लिए कौशल्यवद्र्धक कार्यक्रम भी राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक पटेल, विधायक सीमा मोहिले, जिला पंचायत की सामाजिक न्याय समिति के चेयरमैन रामाभाई राठोड मौजूद थे।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 6। लाभार्थियों को 1 करोड़ 65 लाख 56 हजार 280 रुपए, विकसति जाति कल्याण के 117 लाभार्थियों को 24 लाख 12 हजार रुपए, समाज सुरक्षा विभाग के 121 लाभार्थियों को 6 लाख 66 हजार 100 रुपए, आदिजाति विकास विभाग के 51 लाभार्थियों को 9 लाख 20 हजार रुपए सहित 356 लाभार्थियों को 2 करोड़ 5 लाख 56 हजार 920 रुपए के मंजूरी आदेश व किट वितरित किए गए।
भुज. कच्छ जिले के मुख्यालय भुज स्थित टाऊनहॉल में पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री व अंजार के विधायक वासण आहिर, अबड़ासा के विधायक प्रद्युमनसिंह जाडेजा ने 486 लाभार्थियों को 5 करोड़ रुपए की सहायता वितरित की। नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम ठक्कर, जिला कलक्टर प्रवीणा डी.के., जिला विकास अधिकारी भव्य वर्मा आदि मौजूद थे।
भावनगर. भावनगर जिला मुख्यालय पर पानवाडी स्थित अंबेडकर हॉल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आर.सी. मकवाणा, राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सज्जाद हीरा, पूर्व राज्यमंत्री विभावरी दवे, महापौर कीर्तिबाला दाणीधारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष भरतसिंह गोहिल ने 110 लाभार्थियों को 67 लाख रुपए की सहायता वितरित की।
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण स्थित राम मंदिर सभागार में गुजरात राज्य ग्राम गृह निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष मुलु बेरा, गुजरात ठाकोर व कोली विकास निगम के निदेशक रामभाई चौहाण, नगर पालिका अध्यक्ष पीयूष फोफंडी, जिला पंचायत प्रमुख रामीबेन वाजा, जिला कलक्टर राजदेवसिंह गोहिल ने 250 लाभार्थियों को 1 करोड़ 3 लाख रुपए की योजनाओं की सहायता वितरित की।
Published on:
29 Dec 2021 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
