19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

किसानों की आय बढ़ाने को सरकार संवेदनशीलता से कार्यरत : गोयल

गिर सोमनाथ जिले के काजली एपीएमसी में व्यापारियों व किसानों से संवाद

Google source verification

वेरावल/प्रभास पाटण. केंद्रीय उपभोक्ता मामले व खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने व किसानों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सरकार संवेदनशीलता से कार्यरत है।
गिर सोमनाथ जिले में काजली स्थित खेतीवाड़ी उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) में व्यापारियों और किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में शुक्रवार को उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने में किसानों का भी बहुत बड़ा योगदान है। काजली एपीएमसी की व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए गोयल ने कहा कि सरकार की ईमानदार व्यवस्था के परिणामस्वरूप बिचौलियों का सफाया हो गया है और किसानों व व्यापारियों को फायदा हुआ है। इस संबंध में गुजरात के विभिन्न एपीएमसी मॉडल बने हैं।
उन्होंने कहा कि आईखेडूत पोर्टल के माध्यम से किसानों को डिजिटल सुविधा मिल रही है। कृषि महोत्सव से विभिन्न जानकारी प्राप्त होती है। सरकार ने सोइल हैल्थ कार्ड लाकर किसानों की चिंता की है। देशभर में किसानों की कृषि उपज पर भी सरकार चिंता व चिंतन करती है। गोयल ने कहा कि सरकार और एपीएमसी ने साथ मिलकर एक पारदर्शी व्यवस्था बनाई है, किसान-व्यवसायी व एपीएमसी भाईचारे के माहौल के साथ काम कर रहे हैं। किसानों ने मूंगफली, नारियल उत्पादन, चना, सोयाबीन उत्पादन, दालों के भाव, जिंसों, समर्थन मूल्य आदि के बारे में चर्चा की। काजली में गोयल ने समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री गोयल ने किए सोमनाथ मंदिर में दर्शन

प्रभास पाटण. केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शन किए।
गोयल ने सोमनाथ मंदिर परिसर में कपर्दि विनायक गणपति के दर्शन किए, सोमनाथ महादेव के शिवलिंग पर गंगाजल का अभिषेक किया और सोमेश्वर महापूजा भी की। सोमनाथ मंदिर में दक्षिण ध्रुव का अवलोकन किया। सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर सोमनाथ ट्रस्ट के प्रभारी महाप्रबंधक ने स्मृति चिन्ह भेंटकर गोयल का स्वागत किया। गोयल ने भगवान सोमनाथ महादेव से देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। प्रदेश के पर्यटन और यात्राधाम विकास राज्यमंत्री अरविंद रैयाणी और अधिकारी व स्थानीय नेता मौजूद थे।