20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात विद्यापीठ में राज्यपाल ने सफाई कर्मियों के साथ की सफाई

Ahmedabad, Governor Acharya Devvrat, inspcted, Gujarat Vidaypeeth

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात विद्यापीठ में राज्यपाल ने सफाई कर्मियों के साथ की सफाई

Gujarat: गुजरात विद्यापीठ में राज्यपाल ने सफाई कर्मियों के साथ की सफाई

Governor Acharya Devvrat inspcted Gujarat Vidaypeeth

महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने वाली संस्था गुजरात विद्यापीठ परिसर में गंदगी देखकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत इतने दुर्ख हुए कि वे खुद ही सफाई व्यवस्था में जुट गए। शुक्रवार को विद्यापीठ में बुलाए गए मनपा के सफाई कर्मियों के साथ मिलकर उन्होंने सफाई भी करवाई। वे विद्यापीठ परिसर में सफाई अभियान चला रहे हैं। इसके लिए स्वयं राज्यपाल ने झाड़ू और फावड़ा भी उठाया है।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति भी हैं। शुक्रवार सुबह वे गुजरात विद्यापीठ पहुंचे। सफाई अभियान के लिए उन्होंने महानगरपालिका के करीब 30 सफाईकर्मियों को बुलाकर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने गुजरात विद्यापीठ के कुलनायक राजेंद्र खीमाणी और कुलसचिव निखिल भट्ट से पूरे विद्यापीठ परिसर में स्वच्छता बनाए रखने का भी आग्रह किया। पिछले 15 दिनों से विद्यापीठ परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है। यहां के छात्रावासों, शौचालय और स्नानघरों में तम्बाकू के पाउच, नलों के टूटे पाइप, गंदी दीवारें और विद्यार्थियों के मैले बिस्तरों को देखकर उन्होंने दुख जताया। उनका मानना है कि छात्रों को तम्बाकू का सेवन तो नहीं करना चाहिए। तम्बाकू के कारण भी विद्यापीठ का कैंपस गंदा हुआ है। राज्यपाल ने स्नातकोत्तर छात्रावास परिसर, योग विद्या विभाग एवं प्रार्थना सभा परिसर का दौरा किया। इन जगहों पर भी गंदगी दिखी। उनके अनुसार गुजरात विद्यापीठ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार जीवित हैं और ऐसे संस्थान को अपनाना ही होगा।
इस मौके पर मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, मनपा उपायक्त आई. के पटेल, सी. आर खरसान समेत अधिकारी भी मौजूद रहे।