
15 से 28 जुलाई के दौरान होगी 10वीं-12वीं के रिपीटर विद्यार्थियों की परीक्षा
अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के रिपीटर, निजी और पृथ्थक विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया। जिसके तहत 15 जुलाई से परीक्षा शुरू होंगी और 28 जुलाई तक चलेंगीं। विद्यार्थियों को पेपर पढऩे और उत्तरपुस्तिका में ब्यौरा भरने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
12वीं विज्ञान संकाय में पेपर दो भागों में ही पूछा जाएगा। जिसमें पहले भाग में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जबकि दूसरे भाग के प्रश्नों के विवरणात्मक उत्तर देने होंगे। इन परीक्षाओं में चार लाख से अधिक परीक्षार्थी शिरकत करेंगे। इसके अलावा संस्कृत प्रथमा और संस्कृत मध्यमा स्कूलों के रिपीटर, पृथ्थक विद्यार्थियों के पेपर का भी विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
12वीं विज्ञान संकाय में पहला पेपर भौतिक विज्ञान का
12वीं विज्ञान संकाय में पहला पेपर 15 जुलाई को भौतिक विज्ञान विषय का लिया जाएगा। पेपर ढाई बजे से शुरू होगा। 16 जुलाई को रसायन विज्ञान, 19 को जीवविज्ञान, 23 जुलाई को गणित, 25 को अंग्रेजी प्रथम एवं द्वितीय भाषा और २६ जुलाई को हिंदी, गुजराती प्रथम एवं द्वितीय भाषाओं, मराठी, उर्दू, सिंधी, तमिल प्रथम भाषा, संस्कृत, फारसी, अरबी, प्राकृत की परीक्षा होगी। इसी दिन कंप्यूटर एजूकेशन का भी पेपर होगा।
10वीं कक्षा में पहले दिन प्रथम भाषा का पेपर
10वीं कक्षा में पहले दिन 15 जुलाई को गुजराती, अंग्रेजी, हिंदी सहित सभी प्रथम भाषाओं का पेपर होगा। 16 को गुजराती द्वितीय भाषा, १९ को विज्ञान, २३ गणित विषय का पेपर होगा। २५ को अंग्रेेजी द्वितीय भाषा और २६ को सामाजिक विज्ञान का पेपर लिया जाएगा। 27 जुलाई को हिंदी, संस्कृत, फारसी सहित सभी द्वितीय भाषाओं और वोकेशनल कोर्स में हेल्थ केयर, रिटेल, ट्रैवल टूरिज्म, एग्रीकल्चर, ब्यूटी एंड वैलनैस, टूरिज्म एंड हॉस्पीटालिटी सहित अन्य विषय के पेपर होंगे।
12वीं सामान्य, उ.उ.बुनियादी संकाय में इस दिन ये पेपर
12वीं सामान्य एवं उच्चतर उत्तर बुनियादी संकाय में 15 जुलाई को सुबह े10 बजे से चित्रकला, संगीत, कंप्यूटर परिचय, हेल्थ केयर, रिटेल, ट्रेवल एंड टूरिज्म, ब्यूटी एंड वैलनैस का पेपर होगा। दोपहर ढाई बजे से सामाजिक विज्ञान, सहकार पंचायत, नामा ना मूल तत्वो विषय की परीक्षा होगी।
16 को सुबह में इतिहास, दोपहर पारी में राज्यशास्त्र एवं आंकड़ाशास्त्र (राजनीतिशास्त्र एवं सांख्यिकीय), 19 को सुबह में कृषि विद्या, वस्त्र विद्या, गृहजीवन, पशुपालन एवं डेयरी विज्ञान, वन विद्या और वनऔषधि विद्या विषय का पेपर होगा, जबकि दोपहर में हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी सहित सभी प्रथम भाषा विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
23 को सुबह पारी में सेक्रेटरियल प्रेक्टिस एवं वाणिज्य पत्र व्यवहार, दोपहर को भूगोल की, 25 को सुबह में मनोविज्ञान और दोपहर में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा ली जाएगी।
२६ को सुबह में समाजशास्त्र और दोपहर को वाणिज्य व्यवस्था, 27 को सुबह में संस्कृत, फारसी, अरबी, प्राकृत विषय का पेपर होगा, दोपहर में हिंदी द्वितीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी।
२८ को सुबह में तत्वज्ञान और दोपहर में गुजराती एवं अंग्रेजी द्वितीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी।
Published on:
23 Jun 2021 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
