30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News: अब 12वीं कक्षा तक पढ़ाई के दौरान विद्यार्थी के नाम, उपनाम में हो सकेगा सुधार

GSEB, Gujarat education board, class 9 to 12, name, surname, address, name correction, DEO, School leaving certificate जीएसईबी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए अधिकार, अभी तक 10वीं के बाद नहीं हो पाता था सुधार  

2 min read
Google source verification
Ahmedabad News: अब 12वीं कक्षा तक पढ़ाई के दौरान विद्यार्थी के नाम, उपनाम में हो सकेगा सुधार

Ahmedabad News: अब 12वीं कक्षा तक पढ़ाई के दौरान विद्यार्थी के नाम, उपनाम में हो सकेगा सुधार

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) से संबद्ध स्कूलों में अब 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले विद्यार्थियों के नाम, उपनाम एवं पते में लिखने में हुई को सुधारा जा सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की मंजूरी से ही इसमें सुधार हो सकेगा। अभी तक 10वीं कक्षा तक ही सुधार हो पाते थे। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी के नाम, उपनाम, पते में यदि कोई लिखने में भूल हुई है तो उसमें सुधार नहीं हो पाता था। जिससे विद्यार्थियों को काफी समस्या आती थी।
इस मामले में अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षक एवं जीएसबी के सदस्यों की ओर से मिले प्रस्तावों को ध्यानार्थ रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों की राय लेने के बाद सोमवार को जीएसईबी की ओर से आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जीएसईबी के सचिव दिनेश पटेल ने बताया कि अब नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा के दौरान यदि कोई विद्यार्थी स्कूल में अध्ययनरत है और उसके नाम, उपनाम, पते के शब्दों (स्पेलिंग) को लिखने में कोई भूल हुई है तो उसे अब 12वीं कक्षा तक सुधारा जा सकेगा। डीईओ की मंजूरी लेकर डीईओ स्तर पर ही इसमें सुधार किया जा सकेगा। उसके लिए किसी लिखित शपथ-पत्र या मजिस्ट्रेट से लिखित में मंजूरी लाने की जरूरत नहीं रहेगी।
हालांकि जिन विद्यार्थियों ने नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा के दौरान कभी भी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी है तो ऐसे विद्यार्थियों के नाम, उपनाम, पते में यह सुधार नहीं हो सकेगा। जन्मतिथि के मामले में भी लिखने में यदि कोई भूल हुई है तो सुधार हो सकेगा, लेकिन उसे ध्यान पूर्वक देखा जाएगा, उसके बाद ही डीईओ को मंजूरी देनी होगी।
जीएसईबी के सदस्य एवं विद्यार्थियों के नाम में सुधार के लिए कई बार मांग उठाने वाले प्रियवदन कोराट ने कहा कि वे लंबे समय से यह मांग करते आ रहे थे। आखिरकार आज जीएसईबी ने 12वीं कक्षा तक विद्यार्थियों के नाम, उपनाम, पते एवं जन्मतिथि में डीईओ स्तर से सुधार की मंजूरी दी है। इससे विद्यार्थियों को फायदा होगा। इससे विद्यार्थी के स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एलसी) में सुधार हो सकेगा। अंकतालिकाओं एवं अन्य दस्तावेजी कागजातों में सुधार हो सकेगा।