
Bullet train project: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हादसा, एक श्रमिक की मौत, छह घायल
Bullet train project: 1 killed, 6 Injured After Girder Launcher Falls On Workers in Gujarat's Vadodara
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हादसा, एक श्रमिक की मौत, छह घायल
वडोदरा जिले की करजण तहसील के कंबोला गांव की घटना
वडोदरा. जिले की करजण तहसील के कंबोला गांव में गुरुवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोेजेक्ट के कार्य स्थल पर गर्डर लॉन्चर के गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई वहीं 6 अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे करजण के विधायक अक्षय पटेल ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए करजण तहसील के कंबोला गांव में निर्माण कार्य चल रहा है। किसी तकनीकी मुद्दे को लेकर गर्डर लॉन्चर श्रमिकों पर गिरा। मेटल स्ट्रक्चर के नीचे सात श्रमिक दब गए। इनमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगे़ड व पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य आरंभ कर दिया।उधर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बयान जारी किया है जिसमें कहा गया कि वडोदरा के पास करजण में मुंबई- अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर निर्माण स्थल के एमएएचएसआर सी -4 पैकेज में एक गर्डर लॉन्चिंग गैन्ट्री 14 किमी के गर्डर लॉन्चिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वडोदरा के पास अपने नए लॉन्चिंग स्थान पर पहुंचाई जा रही थी। लॉन्चिंग गैन्ट्री को गर्डर ट्रांसपोर्टर के शीर्ष पर लॉन्चिंग स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। गर्डर ट्रांसपोर्टर से सेल्फ-अनलोडिंग करते समय फ्रंट सपोर्ट का व्हील बेस जाम हो गया और जिससे लॉन्चिंग गैन्ट्री का एक हिस्सा झुक गया। एक श्रमिक व्हील बेस की जांच करने की कोशिश करते हुए वहां फंस गया और उसकी मौत हो गई। मामूली रूप से घायल छह अन्य श्रमिकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एनएचएसआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के ठाणे में एक घटना घटी थी जिसमें समृद्धि एक्सप्रेस वे पर वायाडक्ट के निर्माण के दौरान गर्डर लॉन्चर के गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 10 श्रमिक भी शामिल थे।
Published on:
03 Aug 2023 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
