अहमदाबाद

Gujarat: जून में ही हो गई मौसम की 32 फीसदी बारिश, 10 सालों को रेकॉर्ड तोड़ा

-दक्षिण गुजरात में 34.2 प्रतिशत, पूरे राज्य में बारिश का दौर

2 min read
Ahmedabad

गुजरात में जून महीने के 29 दिनों में ही मौसम की 32 फीसदी बारिश हो गई है। बारिश की स्थिति ऐसी है कि जून महीने में 10 वर्षों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल 10 सालों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इस वर्ष राज्यभर में चहुंओर बारिश हुई है। दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक मौसम की 34 फीसदी बारिश हो चुकी है।राज्य में वर्ष 1995 से 2024 तक हुई बारिश के रेकॉर्ड के आधार पर देखें तो इस वर्ष मौसम की बारिश का औसत 882 मिलीमीटर है। रविवार सुबह तक प्रदेश में औसतन 278 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। जो इस मौसम में अनुमानित औसतन बारिश का 31.62 फीसदी है। पिछले 10 वर्षों में जून माह में सबसे कम 3.71 फीसदी बारिश 2016 में हुई थी। जबकि इस साल 2025 में सबसे ज्यादा 31.62 फीसदी रेकॉर्ड की गई है।

दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक 34.25 फीसदी बारिश हुई है। इस रीजन में बारिश का औसतन 1490 मिलीमीटर है, इसकी तुलना में 29 जून तक 510 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।राज्य के पूर्व मध्य में 805 मिलीमीटर औसत बारिश की तुलना में अब तक 268 मिमी बारिश चुकी है, जो 33.35 फीसदी है। सौराष्ट्र में औसतन 748 मिमी औसत बारिश की तुलना में अब तक 241 मिमी हो गई है, जो 32.32 प्रतिशत है। कच्छ में 483 औसत बारिश की तुलना में अब तक 139 मिलीमीटर (28.83) और उत्तर गुजरात में 719 मिमी औसत बारिश की तुलना में 169 मिलीमीटर (23.53 प्रतिशत) बारिश हुई है। पांच रीजन में से तीन रीजन में 30 फीसदी से ज्यादा बारिश जून महीने में ही दर्ज हो गई है।

26 तहसीलों में 500 मिमी से अधिक बरसात

राज्य की 251 तहसीलों में से से 26 तहसील ऐसी हैं कि उनमें अब तक 500 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। एक तहसील ऐसी भी है, जहां एक हजार मिलीमीटर से अधिक पानी बरस चुका है। इसके अलावा 89 तहसीलों में 250 मिलीमीटर से अधिक तो इतनी ही तहसीलों में 125 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गई है।

जून के 29 दिनों में दस वर्षों में हुई बारिशवर्ष-मिमी- फीसदी

2015-172-21.602016-30-3.71

2017-105-13.052018-62-7.42

2019-108-13.072020-119-14.34

2021-119-14.242022-61-7.22

2023-154-17.552024-71-8.05

2025-278-31.62(स्त्रोत: एसईसीओ गुजरात)

Published on:
29 Jun 2025 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर