1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात के 35 गांव स्मार्ट विलेज घोषित, हर तहसील में एक गांव बनेगा स्मार्ट

Gujarat, 35 villages, smart villages

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात के 35 गांव स्मार्ट विलेज घोषित, हर तहसील में एक गांव बनेगा स्मार्ट

Gujarat: गुजरात के 35 गांव स्मार्ट विलेज घोषित, हर तहसील में एक गांव बनेगा स्मार्ट

Gujarat: 35 villages of state declared smart villages

गुजरात की हर तहसील में एक गांंव को स्मार्ट विलेज के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके मद्देनजर 16 जिलों के 35 गांवों का 11 पैमानों पर मूल्यांकन करने के बाद इन्हें स्मार्ट विलेज गांव घोषित किया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य सरकार की स्मार्ट विलेज प्रोत्साहक योजना के तहत इन गांवों को चुनते हुए इनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रति ग्राम पंचायत पांच लाख रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। ऐसे गांव को चुनने से पहले जब ग्राम पंचायत में फार्म भरा था। इसके बाद तहसील स्तर की कमेटी ने दौरा किया था कि प्राथमिक जांच की थी। इस आधार पर अंक भी दिए थे और रायशुमारी की सूची बनाकर जिलास्तर समिति को प्रस्ताव भेजा था। बाद में जिलास्तर समिति ने स्मार्ट विलेज को चुना।

गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, राजकोट के ये गांव स्मार्ट विलेज
गांधीनगर जिले में कलोल तहसील का रामनगर, गांधीनगर तहसील का अडालज, वडोदरा जिले में पादरा तहसील का साधी गांव, राजकोट में उपलेटा तहसील का कोलकी, पडधरी का मोवैया और धोराजी का जमनावड गांव स्मार्ट विलेज घोषित किया है। सूरत जिले की महुवा तहसील का महुवा, मांडवी तहसील का तडकेश्वर, बारडोली तहसील का सुराली, चोर्यासी तहसील का जूनागाम (शिवरामपुर), पलसाणा का एना गोटिया और कामरेज का उमेळ गांव स्मार्ट विलेज घोषित किया है।