
Gujarat: विजय नेहरा को धोलेरा एसआइआर के सीईओ का प्रभार, 5 आइएएस के तबादले
Gujarat: 5 IAS transferred, Vijay Nehra given charge of CEO of Dholera SIR
गुजरात सरकार ने बुधवार को राज्य के पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कृषि, किसान कल्याण व सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) ए के राकेश सहकारिता, पशुपालन, गोसंवर्द्धन व मत्स्योद्योग विभाग के एसीएस का भी कार्यभार अगले आदेश तक संभालेंगे। वे 1989 बैच के आइएएस हैं।
विज्ञान व तकनीक विभाग के सचिव विजय नेहरा धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) व मांडल बेचराजी एसआईआर के विशेष प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। हारित शुक्ला को इस प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
वित्त विभाग (खर्च) की सचिव मनीषा चंद्रा को पूर्णकालिक तौर पर ग्रामीण विकास आयुक्त सह पंचायत, ग्रामीण मकान व ग्रामीण विकास विभाग की सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। वे अब तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं।
कृषि, किसान कल्याण व सहकारिता विभाग के तहत सहकारिता, पशुपालन, गोसंवर्द्धन व मत्स्योद्योग विभाग के सचिव के एम भिमजियाणी को चंद्रा की जगह पर वित्त विभाग (खर्च) का सचिव नियुक्त किया गया है। ये तीनों 2004 बैच के हैं।भूमि सुधार आयुक्त व राजस्व विभाग के पदेन सचिव पी स्वरूप का तबादला राजस्व विभाग के सचिव (अपील) के रूप में किया गया है। इस पद के अतिरिक्त प्रभार से भिमजियाणी को मुक्त कर दिया गया है।
Published on:
07 Jun 2023 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
