
गुजरात से अभय भारद्वाज, रमीलाबेन बारा भाजपा के राज्यसभा के प्रत्याशी
गांधीनगर/अहमदाबाद. गुजरात से जाने-माने वकील अभय भारद्वाज और पूर्व विधायक रमीलाबेन बारा भाजपा के राज्यसभा के प्रत्याशी होंगे। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राज्यसभा के लिए भारद्वाज व बारा के नामों की घोषणा की। भारद्वाज राजकोट के जाने-माने वकील हैं और गुजरात सरकार की ओर से कई मामलों में विशेष लोक अभियोजक के पद पर रह चुके हैं। वे भारतीय विधि आयोग में अंशकालिक सदस्य रह चुके हैं।
उधर बारा फिलहाल गुजरात भाजपा प्रदेश की उपाध्यक्ष हैं और पूर्व विधायक रह चुकी हैं। भाजपा नेे इस बार आदिवासी समाज के प्रतिनिधि के रूप में जहां बारा को मैदान में उतारा है वहीं ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधित्व के रूप में भारद्वाज को अपना प्रत्याशी बनाया है।
गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं। 13 मार्च को नामांकन भरने की अंतिम तारीख से दो दिन पहले भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक कोई सूची जारी नहीं की गई है। भाजपा ने अपने तीन वर्तमान सांसदों में अब तक किसी को रिपीट नहीं किया है।
Published on:
11 Mar 2020 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
