20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: अमरीका में एक और गुजराती की हत्या

Gujarat, Another NRI, killed, USA, Anand, Karamsad

2 min read
Google source verification
Gujarat: अमरीका में एक और गुजराती की हत्या

Gujarat: अमरीका में एक और गुजराती की हत्या

Gujarat: Another NRI killed in USA

अमरीका में एक और गुजराती व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। अमरीका के अटलांटा में लूट के इरादे से घर में घुसे आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में आणंद जिले की करमसद शहर के मूल निवासी पीनल पटेल की गोली लगने से मौत हो गई। उनकी पत्नी व पुत्री घायल हुए हैं।
इस संबंध में अटलांटा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
करमसद के सुभाषपोल में रामजी मंदिर के पास के मूल निवासी पीनल विनूभाई पटेल (54) वर्ष 2003 से अमरीका में परिवार के साथ स्थायी हुए थे। कड़ी मेहनत कर उन्होंने वहां गैस स्टेशन (पेट्रोल पंप) शुरू किया था।
अमरीका के समय अनुसार शुक्रवार रात्रि लुटेरे पीनलभाई के घर घुसे । आरोपियों ने घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पीनल पटेल की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रूपलबेन (50) और पुत्री भक्ति (17) भी ंगंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करमसद में उनका पैतृक मकान फिलहाल बंद है। उनके अन्य परिजन भी अमरीका में ही रहते हैं। एक बहन सेलवास में रहती हैं। इस घटना से करमसद, आणंद सहित चरोतर क्षेत्र में शोक का माहौल है।

गत वर्षों में अमरीका में हुई गुजराती एनआरआई की हत्या

दिसम्बर 2021: अमरीका में गुजराती एनआरआई अमित पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नडियाद के मूल निवासी 45 वर्षीय पटेल जॉर्जिया के कोलम्बस में गैस स्टेशन के मालिक थे। उन्हें अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी।

जनवरी 2021: नवसारी के मूल निवासी मेहुल वशी (52) की अमरीका के जॉर्जिया प्रांत के ऑगस्टा इवैन्स में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उनका मोटल में मैनेजर का काम करने वाले मेहुल की अश्वेत व्यक्ति के साथ बहस हो गई थी जिसमें आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी।

जून 2018: वडोदरा के मूल निवासी हरीश मिस्त्री (51) की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या जॉर्जिया प्रांत के ही अटलांटा शहर में हुई थी जो गैस स्टेशन कम स्टोर मालिक थे।