20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक बने सी जे चावड़ा

Gujarat assembly, C J Chavda, appointed, chief whip

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक बने सी जे चावड़ा

Gujarat: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक बने सी जे चावड़ा

गुजरात कांग्रेस ने राज्य विधानसभा में सचेतक के रूप में विधायक सी जे चावड़ा की नियुक्ति की है।

पार्टी ने बजट सत्र से पहले कई नियुक्तियां की हैं। उप सचेतक के रूप में तीन विधायक होंगे। इनमें पाटण विधायक डॉ. किरीट पटेल, सोमनाथ के विधायक विमल चुडास्मा और अहमदाबाद के जमालपुर-खाडिया सीट से विधायक इमरान खेड़ावाला शामिल हैं।चार विधायकों को प्रवक्ता बनाया गया है जिनमें डॉ. तुषार चौधरी (खेडब्रह्मा), जिग्नेश मेवाणी (वडगाम), गेनी ठाकोर (वाव) और अनंत पटेल (वांसदा) शामिल हैं। दिनेश ठाकोर कोषाध्यक्ष व दांता से विधायक कांति खराडी मंत्री बनाए गए हैं।

विधानसभा में कांग्रेस के विधायक दल के नेता के रूप में पहले ही अमित चावड़ा की नियुक्ति कर दी गई थी।

इसके बाद अब सचेतक के रूप में विधायक सी.जे. चावड़ा की नियुक्ति की गई है। जबकि उप सचेतक के रूप में तीन विधायक डॉ. किरीट पटेल, विमल चुडास्मा और इमरान खेड़ा वाला नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष दिनेश ठाकोर को बनाया गया है। मंत्री के रूप में कांति बराड़ा नियुक्त किए हैं। चार विधायकों को प्रवक्ता बनाया गया है। इनमें डॉ. तुषार चौधरी, जिग्नेश मेवाणी, गेनी ठाकोर और अनंत पटेल हैं।इससे पहले वरिष्ठ विधायक अमित चावड़ा को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। वे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।