21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Atmanirabhar Package: 200 यूनिट इस्तेमाल करनेवाले परिवारों को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ

Gujarat Atmanirbhar Package, 200 Units, Electricity bill, CM Rupani

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Atmanirabhar Package: 200 यूनिट इस्तेमाल करनेवाले परिवारों को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ

Gujarat Atmanirabhar Package: 200 यूनिट इस्तेमाल करनेवाले परिवारों को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ

अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लॉकड़ाउन के चलते मंद पड़ी राज्य की अर्थव्यवस्था को और गति देने का कार्य करते हुए गुरुवार को १४ हजार करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की है।

प्रति महीने 200 यूनिट का बिजली उपयोग करने वाले बिजली ग्राहकों के बिजली बिल में 100 यूनिट की माफी की घोषणा की गई है। इसके तहत 200 करोड़ की मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र चुडास्मा व ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल की उपस्थिति ने इस पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि छोटे किराना दुकानों, कपड़़ा, रेडिमेड कपड़ा, मेडिकल स्टोर, हार्डवेयर, रंग, प्रोविजन स्टोर, कटलरी सहित अन्य को जून, जुलाई और अगस्त महीने के लिए बिजली कर में 20 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।

कॉन्टै्रक्ट कैरेज बसों तथा मैक्सी कैब के उद्योग-धंधों को अप्रेल से सितम्बर तक छह महीने तक टैक्स भरने में माफी दी गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए अस्थायी तौर पर नियत बिजली बिल से माफी दी गई है।