29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: आतंकी संगठन आईएसकेपी से जुड़े चार सदस्यों को पकड़ा, सूरत की महिला भी शामिल

Gujarat, ATS, ISKP, 4 nabbed, Kashmiri youth, one women of Surat

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: आतंकी संगठन आईएसकेपी से जुड़े चार सदस्यों को पकड़ा, सूरत की महिला भी शामिल

Gujarat: आतंकी संगठन आईएसकेपी से जुड़े चार सदस्यों को पकड़ा, सूरत की महिला भी शामिल

Gujarat: ATS busted ISKP Module, 4 nabbed including one women of Surat

गांधीनगर. पोरबंदर. गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पोरबंदर में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खोारासान प्रोविन्स (आईएसकेपी) से जुड़े चार लोगों को पकड़ा है। इनमें से तीन आरोपी -उबेद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम शाह शामिल हैं जो कश्मीर के श्रीनगर के वाले हैं। इनमें सूरत की महिला सुमेराबानू मोहम्मद हनीफ मलेक भी शामिल है। इसी मामले में एक अन्य आरोपी जुबेर अहमद मुंशी की तलाश की जा रही है जो श्रीनगर का रहने वाला है।

तीनों कश्मीरी युवकों ने पूछताछ में बताया गया कि वे लोग उनके हैंडलर अबू हमजा के कहने पर कट्टरपंथी बने थे और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) से जुड़े थे। एटीएस के मुताबिक ये आरोपी गुजरात के समुद्री रास्ते अफगानिस्तान भागने की फिराक में थे। एटीएस इन चारों आरोपियों से कड़ी पूछताछ में लगी है।

पकड़े गए सभी आरोपी पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एटीएस ने गुप्त ऑपरेशन करते हुए पोरबंदर से श्रीनगर के तीन आरोपियों को पकड़ा गया। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट्स के साथ अन्य साहित्य मिले है। उधर एटीएस ने सूरत सिटी क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर सूरत की सैयदपुरा की रहने वाली सुमैरा बानो को पकड़ा। इस मामले में श्रीनगर का रहने वाला चौथा आरोपी सुमेर अहमद मुंशी को हिरासत में लेना बाकी है।

Story Loader