1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के 4 शहरों में एटीएस की दबिश, 15 संदिग्ध हिरासत में

Gujarat: ATS detained 15 people for questioning over PFI Links पीएफआई पर गुजरात पुलिस ने भी कसा शिकंजा, अहमदाबाद, सूरत शहर, नवसारी और बनासकांठा में कार्रवाई, पीएफआई से जुडऩे होने की आशंका, पकड़े गए आरोपियों से भी थे संपर्क में

2 min read
Google source verification
गुजरात के 4 शहरों में एटीएस की दबिश, 15 संदिग्ध हिरासत में

गुजरात के 4 शहरों में एटीएस की दबिश, 15 संदिग्ध हिरासत में

Ahmedabad. टेरर फंडिंग में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की लिप्तता की आशंकाओं को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से देशभर में की जा रही छापेमारी के बीच गुजरात पुलिस ने भी शिकंजा कसा है। गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य के 4 शहरों में दबिश देते हुए 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। यह छापेमारी अहमदाबाद, सूरत शहर, नवसारी और बनासकांठा जिले के समी कस्बे में की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। गुजरात एटीएस की यह कार्रवाई एनआईए की ओर से की जा रही कार्रवाई का हिस्सा नहीं है, बल्कि एटीएस के सूत्रों का कहना है कि एनआईए की ओर से की जा रही कार्रवाई से निकल कर आ रही जानकारी के आधार पर एटीएस की ओर से यह स्वतंत्र रूप से कार्रवाई की गई है। एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना और जानकारी मिली थी कि पीएफआई और उससे जुड़ी अलग-अलग संस्थाओं के लोग गुजरात में भी अलग-अलग नाम से सक्रिय हैं।
एनआईए की ओर से गिरफ्तार किए गए 100 के करीब आरोपियों से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े इन आरोपियों के बारे में जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई। हिरासत में लिए गए 15 संदिग्ध पीएफआई की अन्य संस्थाओं जिसमें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई), जो कि पीएफआई की राजनीतिक विंग बताई जाती है उससे जुड़े कुछ लोग हैं। इसके अलावा कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) नाम की संस्था से भी कुछ जुड़े हैं। इसमें कई लोग ऐसे भी हैं, जो एनआईए की ओर से गिरफ्तार आरोपियों से सीधे संपर्क में थे। उनके साथ बैठकें भी की थीं। कुछ परोक्ष रूप से जुड़े हैं। ऐसे में इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि उनकी कहां-कहां बैठकें हुईं, उन बैठकों में क्या चर्चा हुई और किन-किन लोगों ने भाग लिया था। उनकी क्या प्लानिंग थी।