23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात एटीएस ने धंधुका में किशन भरवाड़ की हत्या मामले का किया री-कंस्ट्रक्शन

Gujarat, ATS, dhandhuka, kishan bharwad, re constration, social media post disput सब्बीर और इम्तियाज को साथ रखकर पहुंची थी टीमें  

2 min read
Google source verification
गुजरात एटीएस ने धंधुका में किशन भरवाड़ की हत्या मामले का किया री-कंस्ट्रक्शन

गुजरात एटीएस ने धंधुका में किशन भरवाड़ की हत्या मामले का किया री-कंस्ट्रक्शन

अहमदाबाद. जिले की Dhandhuka धंधुका तहसील में 25 जनवरी को हुई Kishan bharwad किशन भरवाड़ की हत्या मामले में गुजरात एटीएस ने घटना का री-कंस्ट्रक्शन किया।
Gujarat ATS एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक बी एच चावड़ा की अगुवाई में टीमें दोनों ही आरोपियों सब्बीर चोपड़ा और इम्तियाज पठान को लेकर शुक्रवार को धंधुका के मोढवाडा पहुंची थीं।
सब्बीर चोपड़ा ने ही गोली मारकर किशन भरवाड़ की हत्या की थी। वह जिस बाइक से किशन का पीछा करते हुए मोढवाडा इलाके में पहुंचा था उस बाइक को इम्तियाज पठान चला रहा था। सब्बीर पीछे बैठा था।
आरोपियों ने कहां से और किस प्रकार से किशन का पीछा किया। कैसे और कहां पर Firing फायरिंग की। फायरिंग करने के बाद दोनों accused आरोपी कहां गए और उन्होंने किस प्रकार से fire arms हथियार को धंधुका की सर मुबारक दरगाह के पास छिपाकर रखा था। इसी जगह से एजेंसी ने उपयोग में ली गई पिस्तौल और बाइक को जब्त किया है। हत्या करने के बाद आरोपी कहां और कैसे भागे थे उसका भी एटीएस की टीम ने re-constraction री-कंस्ट्रक्शन किया। इसके अलावा घटनास्थल का पंचनामा किया।
धंधुका के मोढवाडा इलाके में दोनों ही समुदाय के लोग मिलजुलकर रहते हैं, लेकिन किशन भरवाड़ की हत्या के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जिसे देखते हुए एटीएस की टीमों ने घटना का री-कंस्ट्रक्शन करने के दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। जिस जगह गोली मारी गई उस स्थल की ओर जाने वाले रास्ते को बैरीकेड करके बंद कर दिया गया था।