
Gujarat: बनासकांठा जिले का यह गांव कोरोना महामारी से मुक्त
राजेन्द्र धारीवाल
पालनपुर. देश-प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर मौत के तांडव के साथ हर रोज अपने संक्रमण से लोगों को प्रभावित कर रही है। कोरोना ने इस कदर तबाही मचा रही है कि लोगों को अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसी खराब स्थितियों के बीच एक अच्छी बात यह भी है कि अगर कोरोना के गाइड लाइन का पालन किया जाए तो इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। बनासकांठा जिले की कांकरेज तहसील के रतनगढ़ गांव में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां अभी तक कोई कोरोना से संक्रमित नहीं है। एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना के विनाशकारी संक्रमण की चपेट में इस गांव के लोग अब तक नहीं आए हैं।
मुख्य रूप से खेती एवं पशुपालन से जुड़े इस गांव के लोग कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए अपना व्यवसाय कर रहे है।
Published on:
01 May 2021 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
