
Gujarat: भावनगर को मिली कैंसर केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की भेंट
अहमदाबाद/भावनगर. भावनगर को मंगलवार को कैंसर केयर रिसर्च इंस्टीट्यूट की भेंट मिली। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कैंसर के उपचार के लिए पैसों के अभाव में राज्य के किसी नागरिक की जान न जाने के लिए स्थानीय स्तर पर अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का निर्माण किया गया।
इसका उद्देश्य करोड़ों रुपए के विदेशी उपकरणों के साथ अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना कर कैंसर का उपचार सुनिश्चित करते हुए नागरिकों की अनमोल जिंदगी को बचाना है।
मंगलवार को भावनगर को शहरी जनकल्याण और स्वास्थ्य सुविधा के 70 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा देते हुए उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने भावनगर के सर तख्तसिंह जी हॉस्पिटल में गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से संचालित भावनगर कैंसर केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, शिक्षा राज्य मंत्री विभावरीबेन दवे, मत्स्योद्योग राज्य मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी उपस्थित थे। सीेएम ने समग्र परिसर का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा कि पुरुषों में मुंह का और महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर बढ़ते जा रहा है। कैंसर के उपचार के लिए पहले जामनगर एवं सूरत और अब भावनगर में कैंसर हॉस्पिटल शुरू हो गए हैं। इससे भावनगर के साथ अमरेली और बोटाद के नागरिकों को भी सुविधा मिलेगी।
Published on:
20 Jul 2021 10:04 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
