23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहसाणा, पाटण सीट से पांच-पांच दावेदार

-भाजपा महामंत्री के सी पटेल संभावितों में, लीलाधर वाघेला का कट सकता है पत्ता

less than 1 minute read
Google source verification
Union Minister Hari CHaudhary, LS polls

मेहसाणा, पाटण सीट से पांच-पांच दावेदार

अहमदाबाद. उत्तर गुजरात की बनासकांठा और साबरकांठा लोकसभा सीटों के अलावा मेहसाणा व पाटण लोकसभा सीटों के लिए भाजपा की ओर से पांच-पांच प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोकी है।
गांधीनगर में सोमवार को उत्तर गुजरात व सौराष्ट्र की चार सहित कुल 11 सीटों के प्रत्याशियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

मेहसाणा लोकसभा सीट के लिए मौजूदा सांसद जयश्रीबेन पटेल के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री के. सी. पटेल, पाटीदार नेता सी. के. पटेल व पूर्व मंत्री रजनीकांत पटेल भी संभावित उम्मीदवार हैं। मेहसाणा सीट को लेकर ऊंझा से लगातार पांच बार विधायक रहे नारण लल्लू पटेल का भी अभिप्राय लिया गया। इस सीट पर पाटीटार की बहुलता को देखते हुए सभी संभावित पाटीदार हैं।


पाटण सीट पर पूर्व सांसद नटूजी ठाकोर, विधायक भरतसिंह डाभी, पूर्व विधायक भावसिंह राठौड़ व प्रदेश मंत्री जुगल ठाकोर ने दावेदारी ठोंकी है। इस सीट से वर्तमान सांसद लीलाधर वाघेला का पत्ता कट सकता है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, लोकसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर सहित प्रदेश संसदीय बोर्ड के अन्य नेता मौजूद थे।