8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गुजरात परिवहन: .अब बस से अहमदाबाद से वाराणसी, आबू, नाथद्वारा, हरिद्वार भी जा सकेंगे

-30 अंतरराज्यीय प्रीमियम बस सेवा का शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification
Guajarat ST, bus, Varanasi

गुजरात परिवहन: .अब बस से अहमदाबाद से वाराणसी, आबू, नाथद्वारा, हरिद्वार भी जा सकेंगे

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को गुजरात राज्य परिवहन निगम ( एस. टी.) की 30 अंतराज्यीय प्रीमियम बस सेवा का शुभारंभ कराया। रूपाणी ने सांकेतिक रूप से इन बसों को प्रस्थान कराया। इनमें वाराणसी, गोवा, नाथद्वारा, हरिद्वार, गोवा सहित उत्तराखंड व हरियाणा राज्य शामिल हैं।
इस अवसर पर उन्होंने निगम में नए शामिल होने वाले 1954 कंडक्टर युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया।
एस टी निगम की आधिकारिक ई-बुकिंग साइट के साथ मोबाइल बुकिंग एप्लिकेशन से टिकट बुकिंग पर 4 से 6 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रीमियम बस, ए.सी तथा वोल्वो बस के बुकिंग में छह फीसदी सहित नॉन-प्रीमियम बस गुर्जर नगरी एक्सप्रेस, स्लीपर बस के भाड़े में 4 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा।

परिवहन निगम की प्रधान सचिव सुनयना तोमर ने कहा कि एसटी निगम में गत दो वर्षों में 7 हजार लोगों को नौकरी के अवसर मिले। अन्य राज्यों में जाने और अन्य राज्यों के यात्रियों को गुजरात के स्थल देखने को लेकर नई बस सेवा आरंभ करने के लिए अन्य राज्यों के साथ बातचीत जारी है।
गुजरात एसटी निगम की उपाध्यक्ष व प्रशासनिक संचालक सोनल मिश्र ने बताया कि निगम की ओर से प्रतिदिन 32 लाख किलोमीटर बस सेवा का संचालन किया जाता है।