26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट के साथ किए अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे राम मंदिर किए रामलला के दर्शन। सीएम के नेतृत्व में पूरी गुजरात कैबिनेट ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भूपेंद्र पटेल बोले- 22 जनवरी का दिन भारतीय और दुनिया भर के राम भक्तों के लिए बना पवित्र अवसर।

3 min read
Google source verification
 सीएम भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट के साथ किए अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन

गुजरात कैबिनेट आज 2 मार्च को अयोध्या दौरे पर है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में विशेष विमान से 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंचा है। पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति आज 2 मार्च को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या राम मंदिर में सीएम भूपेन्द्र पटेल समेत गुजरात कैबिनेट और प्रदेश स्तर के मंत्रियों का भगवा पटका पहनाकर व सभी का कुमकुम तिलक से स्वागत किया गया।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शनिवार को अयोध्या धाम में भगवान रामलला के दर्शन और पूजन करे।

गुजरात कैबिनेट अयोध्या दौरे पर

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था।

अयोध्या में राम मंदिर लोकार्पण के बाद देश के अलग-अलग राज्यों के मंत्री अलग-अलग दिन अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत कैबिनेट और राज्य स्तर के मंत्री अयोध्या पहुंच गए हैं। कैबिनेट के अलावा विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी भी अयोध्या पहुंचे। विधानसभा में सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक बालकृष्ण शुक्ला और सत्तारूढ़ बीजेपी के सचेतक विजय पटेल भी दल के साथ दर्शन करने पहुंचे।

रामलला के दर्शन और पूजन के बाद मंत्रिमंडल के सदस्य सरयू नदी के तट पर बनी टेंट सिटी देखने जाएंगे और फिर देर शाम को गुजरात के लिए रवाना होंगे।

सीएम पटेल ने अयोध्या राम मंदिर

में दर्शन-पूजन के बाद अपने इस क्षण को सौभाग्य से भरा और भावनात्मक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा, साहस और प्रतिबद्धता के कारण अयोध्या मंदिर में रामजी की प्राण प्रतिष्ठा हो पाई है।

मोदी के नेतृत्व में इस अमृतकाल में राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह करोड़ों देशवासियों के लिए 'अमृत उत्सव' के समान रहा। हर एक हिंदू का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, ऐसे ऐतिहासिक मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा, दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य मोदी को प्राप्त हुआ।"

पटेल ने आगे कहा, "आज मुझे गुजरात के मेरे मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ राम लला के दर्शन का सौभाग्य मिला है, यह हम सबके लिए बहुत ही भावुक क्षण है। अयोध्या में हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश में नए कालचक्र के उद्भव का उद्घोष है, आगामी 1000 वर्षों के लिए राम राज्य की स्थापना का यह संकल्प है।"

राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, जल आपूर्ति मंत्री कुँवरजी बावलिया, पर्यटन मंत्री मोलूभाई बेरा, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री भानुबेन बाबरिया, राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर अयोध्या में मंत्री ऋशिकेश पटेल ने कहा, "अयोध्या में जो विकास के काम शुरू हुए, आने वाले वर्षों में अयोध्या नगरी एक सांस्कृतिक विरासत तो बनेगी लेकिन पर्यटन की दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश और भारत में बड़ा योगदान अयोध्या का होगा।

गुजरात यात्री भवन का निर्माण होगा

राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले राज्य के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई है। इसपर गुजरात यात्री भवन का निर्माण होगा। इसके लिए राज्य के बजट में 10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं और कुल रु. 50 करोड़ की योजना का जिक्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए पूरे गुजरात से आने वाले तीर्थयात्रियों को आसान आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस यात्री भवन का निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने गुजरात से विशेष आस्था ट्रेन से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार भी व्यक्त किया।