6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण का योगी को न्योता

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

2 min read
Google source verification
rupani

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण का योगी को न्योता

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी गुजरात के एक शिष्टमंडल के साथ रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण पर आने का न्योता दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अपने आवास पर मुख्यमंत्री रुपाणी और शिष्टमंडल का स्वागत किया और सांध्य भोजन लिया। मुख्यमंत्री रुपाणी के साथ राज्य मंत्री रमणभाई पाटकर, सांसद देवूसिंह, विधायक वल्लभ काकडिया, केतन ईनामदार, वीरेन्द्रसिंह जाड़ेजा और पूर्व मंत्री व विधायक बाबूभाई बोखीरिया व वरिष्ठ सचिव थे। वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और राज्य मंत्रीमंडल के मंत्री और उत्तर प्रदेश प्रशासन के अफसर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को केवडिय़ा में लोकार्पण होगा, जिसे गुजरात सरकार यादगार बनाना चाहती है। यहीं से ही लोकसभा चुनाव का आगाज भी हो सकता है।
कांग्रेस करेगी 'लोक सरकारÓ शुरुआत
गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से 'लोक सरकारÓ की शुरुआत करेगी। लोक सरकार वेबसाइट से प्रारंभ होगी। इसके लिए शुक्रवार को गुजरात कांग्रेस ने लोक सरकार मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया।
मोबाइल एप्लीकेशन लांच करने के मौके पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि गुजरात सरकार की ओर लागू किया गया नागरिक अधिकार पत्र महज दिखावा बन चुका है। इसके चलते जनता को भटकना पड़ता है। कांग्रेस जनता की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाएगी और राज्य सरकार को जनता के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए लोक सरकार का प्रारंभ करेगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी ने कहा कि लोक सरकार अर्थात् लोगों के द्वारा, लोगों से संचालित लोकशाही सरकार है। लोक सरकार का उद्देश्य जनता तक जनता की समस्याओं को ले जाना है। राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर रोहन गुप्ता ने कहा कि लोक सरकार का उद्देश्य एक प्रशासनिक स्वरूप में जनसेवा है, जिसमें हर तबके के व्यक्ति को सुविधाएं उपब्ध करवाना है। लोक सरकार में तहसील, जिला और राज्य त्रिस्तरीय ढांचा होगा। इस मौके पर विधायक शैलेष परमार, हिम्मतसिंह पटेल, चन्द्रिका बारिया, ललित वसोया, डॉ. जीतू पटेल, डॉ. विजय दवे, डॉ. मनीष दोशी, जयराजसिंह परमार, हिमांशु पटेल, दिनेश शर्मा और शशिकांत पटेल समेत कई लोग थे।