27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसे 9 मछुआरों को बचाया

Gujarat, Coast Guard, rescues, 9 fishermen, straneded boat

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसे 9 मछुआरों को बचाया

Gujarat: कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसे 9 मछुआरों को बचाया

Gujarat :Coast Guard rescues 9 fishermen on straneded boat

भारतीय तटरक्षक (कोस्ट गार्ड) ने गुजरात तट पर 9 मछुआरों के साथ-साथ बोट को भी सुरक्षित बचा लिया। मुंबई स्थित मेरिटाइम रेस्क्यू को ऑर्डिनेशन सब सेंटर ने 27 मई की रात पोरबंदर स्थित मेरिटाइम रेस्क्यू सब सेंटर को पिछले दिनों भारतीय बोट रोसन्ना के फंसे होने की सूचना दी। मछली पक़ड़ने वाली इस बोट पर चालक दल के 9 सदस्य सवार थे। मांगरोल से 120 किलोमीटर दूर बोट इंजन फेल होने के चलते फंस गई थी। इसी दौरान गश्त लगा रहे कोस्ट गार्ड के जहाज शूर को फंसी बोट की मदद के लिए इस जगह के लिए डायवर्ट किया गया। संक्रमित ईधन पानी के चलते इंजन में खराबी पैदा हो गई जिसे बीच समुद्र में ठीक नहीं किया जा सकता था। इसलिए कोस्ट गार्ड के जहाज ने छोटी बोट के सहारे इस बोट को प्रतिकूल परिस्थितियों व खराब मौसम के बीच वेरावल बंदरगाह तक लाया गया।