
Corona: गुजरात के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव
अहमदाबाद. गुजरात के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अहमदाबाद के जमालपुर-खाडिया क्षेत्र से विधायक खेड़ावाला मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा तथा अन्य से गांधीनगर स्थित सचिवालय में मिले थे। उन्हें फिलहाल एस वी पी अस्पताल में दाखिल किए जाने की कार्रवाई जारी है। अहमदाबाद का जमालपुर इलाका भी कोरोना ग्रस्त बताया जाता है। इमरान पिछले दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर काम कर रहे थे।
कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहमदाबाद के कई इलाके को कलस्टर क्वारन्टाइन किया गया है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खेड़ावाला के साथ-साथ दरियापुर के विधायक ग्यासुद्दीन शेख और दाणीलीमडा के विधायक शैलेष परमार के साथ बैठक कर अहमदाबाद के वर्तमान परिस्थिति को लेकर विचार-विमर्श किया था। इन तीनों इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के अधिकांश मरीज हैं। पिछले महीने वे कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ जयपुर भी गए थे। ह
Updated on:
14 Apr 2020 11:02 pm
Published on:
14 Apr 2020 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
