
गुजरात में कोरोना के मामलों में आशिक वृद्धि
अहमदाबाद. राज्य में सोमवार की तुलना में कोरोना के मामलों में आंशिक वृद्धि हुई है। मंगलवार को एक दिन में 367 नए मरीज दर्ज हुए हैं, जबकि सोमवार को नए मामले 347 थे। 24 घंटे में राज्यभर में चार लोगों की मौत भी हुई है।
राज्य में मंगलवार को कोरोना के कारण वडोदरा में दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा पोरबंदर और भरुच में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में 10905 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।
अहमदाबाद जिले में कोरोना के सबसे अधिक 161 नए मरीज सामने आए हैं, इनमें शहर के 157 हैं। वडोदरा जिले में 86 मरीजों की पुष्टि हुई है इनमें शहर के 56 हैं। जबकि गांधीनगर जिले में 15, बनासकांठा में 14 व अन्य जिलों में 10 से कम मरीजों की पहचान हुई है। छह जिलों में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है, इनमें पोरबंदर, पंचमहाल, नर्मदा, जूनागढ़, बोटाद एवं अमरेली जिले हैं। अब तक राज्य में कोरोना के कुल मामले 1221276 हो गए हैं।
एक्टिव मरीज चार हजार से कम
प्रदेश में मंगलवार को 802 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं। जिससे एक्टिव केस घटकर 3925 रह गए हैं। इनमें 36 वेंटिलेटर पर हैं और 3889 लोगों की स्थिति स्थिर है।
1.86 लाख को लगे कोरोना के टीके
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन के 186089 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 88 हजार से अधिक डोज 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर-किशोरियों को दिए गए। जबकि 18 हजार से अधिक को प्रिकॉशन डोज भी दिए गए। इसके साथ ही राज्य में कुल डोज की संख्या 10.25 करोड़ के करीब ( 102475788) पहुच गई है।
अहमदाबाद में 1.97 लाख को दिए जा चुके हैं प्रिकॉशन डोज
अहमदाबाद. शहर में गत 10 जनवरी से मंगलवार तक 1.97 लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है।
महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर के सीनियर सिटीजन के अलावा हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों समेत कुल 1268 लोगों को प्रिकॉशन डोज दिए जा चुके हैं। इस तरह से कुल 1.97 लाख से अधिक को यह डोज दिया जा चुका है। जबकि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को भी एक दिन में 6312 लोगों को वैक्सीन दी गई। शहर में एक दिन में कुल 18651 टीका लगाए गए। इसके साथ ही शहर में अब तक कोरोना वैक्सीन के कुल 9785517 डोज दिए जा चुके हैं।
Published on:
22 Feb 2022 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
