25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात में 33 में से 19 जिलों में कोरोना टेस्टिंग की लेबोरेटरी नहीं

Gujarat, Corona testing, High Court, Laboratory, AMA

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात में 33 में से 19 जिलों में कोरोना टेस्टिंग की लेबोरेटरी नहीं

Gujarat: गुजरात में 33 में से 19 जिलों में कोरोना टेस्टिंग की लेबोरेटरी नहीं

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना की ज्यादा टेस्टिंग किए जाने की मांग को लेकर अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की लेबोरेटरी की आवश्यकता है। हालांकि आईसीएमआर की वेबसाइट के मुताबिक 33 सरकारी लेबोरेटरी तथा 21 निजी लेबोरेटरी हैं। हालांकि इनमें से 22 सरकारी लेबोरेटरी और 16 निजी लेबोरेटरी आईसीएमआर की ओर से आरटी-पीसीआर टेस्टिंग के लिए मंजूर की गई हैं। एएमए ने यह दावा किया है कि राज्य के कई जिलों में कोई लेबोरेटरी उपलब्ध नहीं है। इनमें आणंद, अरवल्ली, भरूच, बनासकांठा, बोटाद, छोटा उदेपुर, दाहोद, नवसारी, सुरेन्द्रनगर, तापी, देवभूमि द्वारका, डांग, गिर सोमनाथ, खेड़़ा, महीसागर, मेहसाणा, मोरबी, नर्मदा व पंचमहाल सहित 19 जिले शामिल हैं।
याचिका के मुताबिक राज्य सरकार ने कहा था कि राज्य में 19 निजी लेबोरटरी कोरोना टेस्टिंग को समक्ष हैं, लेकिन इन 19 निजी लेबोरेटरी में से तीन लेबोरेटरी अभी तक कार्यरत नहीं हो सकी हैं। इसी तरह तीन सरकारी लेबोरेटरी भी अब तक आरंभ नहीं हो सकी हैं। ऐसा आईसीएमआर की मंजूरी मिलने के बावजूद नहीं हो सका है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात में शुक्रवार तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या ४६५१६ पहुंच चुकी है वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 2107 हो चुकी है। गुजरात देश में पॉजिटिव मरीजों के मामले में महाराष्ट्र (292589) , तमिलनाडु (160807), दिल्ली (120107), व कर्नाटक (55115) के बाद पांचवें स्थान पर है वहीं मृतकों की संख्या में महाराष्ट्र (11452) व तमिलनाडु (2315) के बाद तीसरे स्थान पर है।