19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: देवभूमि द्वारका जिले का सानी डेम ओवरफ्लो, ओखा व वाडीनार बंदरगाह पर तीन नंबर का सिग्नल लगाया

Gujarat, Devbhoomi Dwarka, Sani dam overflow, Signal on port

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: देवभूमि द्वारका जिले का सानी डेम ओवरफ्लो, ओखा व वाडीनार बंदरगाह पर तीन नंबर का सिग्नल लगाया

Gujarat: देवभूमि द्वारका जिले का सानी डेम ओवरफ्लो, ओखा व वाडीनार बंदरगाह पर तीन नंबर का सिग्नल लगाया

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में लगातार तीसरे दिन रविवार को भी सुबह से ही बारिश जारी रही। द्वारका , मीठापुर और कल्याणपुर क्षेत्र में बारिश की वजह से ओखा मंडल का सानी डैम ओवर फ्लो हो गया। इसके चलते प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग की आगाही के चलते ओखा और वाडीनार बंदरगाह पर तीन नंबर का सिग्नल लगाया गया है।

देवभूमि द्वारका जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है। इसमें कल्याणपुर क्षेत्र में हुई 4 इंच बारिश की वजह से चौतरफा पानी भर गया है। तहसील के दक्षिण दिशा में स्थित गांवों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी लगातार बारिश हो रही है। इसमें भाटिया, भोगात , मालेता , पटेलका , बागोडी , राजपरा सहित अन्य गांव में भारी बारिश हुई है। जिले के फ्लड कंट्रोल रूम के अनुसार डैम में पानी का प्रवाह 42.38 क्यूसेक तक पहुंच गया है। इससे क्षेत्र के निचले हिस्सों में आने वाले गावों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।