
Gujarat IAS transfer : आणंद, कच्छ, साबरकांठा District collector के तबादले
गांधीनगर. राज्य सरकार ने गुरुवार को 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति के आदेश जारी किए। इनमें 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं वहीं 10 को पदोन्नति दी गई है। आणंद, कच्छ व साबरकांठा जिलों के कलक्टरों के तबादले किए गए हैं। आणंद के जिला कलक्टर दिलीप राणा को गांधीनगर में आदिवासी विकास आयुक्त, कच्छ जिला कलक्टर एम नागराजन को उच्च शिक्षा निदेशक के रूप में स्थानातंरित किया गया है। नवसारी के डीडीओ आर जी गोहिल को आणंद जिले का नया कलक्टर तथा साबरकांठा जिला कलक्टर प्रवीणा डी. के. को कच्छ का जिला कलक्टर नियुक्त किया गया। श्रम निदेशक सी जे पटेल साबरकांठा जिले के नए कलक्टर होंगे।
आईएएस अधिकारी वर्तमान पद तबादले का पद
सुनयना तोमर प्रधान सचिव, बंदरगाह व परिवहन प्रधान सचिव, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स
कमल दायानी प्रधान सचिव, जीएडी (कार्मिक) बंदरगाह व परिवहन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार
एस जे हैदर ग्रामीण विकास आयुक्त, उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, जीएसआरटीसी
प्रधान सचिव पंचायत, ग्रामीण मकान व ग्रामीण विकास
मनोज अग्रवाल प्रधान सचिव, सामाजिक न्याय व ग्रामीण विकास आयुक्त
व सशक्तिकरण विभाग पंचायत, ग्रामीण मकान, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव का प्रभार
सोनल मिश्रा उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, जीएसआरटीसी सचिव, नर्मदा जल संसाधन, जलापूर्ति व कल्पसर
दिलीप कुमार राणा कलक्टर, आणंद आदिवासी विकास आयुक्त, गांधीनगर
एम नागराजन कलक्टर, कच्छ उच्च शिक्षा निदेशक, गांधीनगर
रंजीत कुमार आदिवासी विकास आयुक्त, गांधीनगर आयुक्त, एमएसएमई, गांधीनगर
आर जी गोहिल डीडीओ, नवसारी कलक्टर, आणंद
प्रवीणा डी. के. कलक्टर, साबरकांठा कलक्टर, कच्छ
सी जे पटेल श्रम निदेशक-गांधीनगर कलक्टर, साबरकांठा
सी एम पाडलिया डीडीओ, अमरेली संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण
गार्गी जैन डीडीओ, खेड़ा उपसचिव, महिला व बाल विकास
डी एस गढवी संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय डीडीओ, खेड़ा
व सशक्तिकरण
के एल बचानी उपायुक्त, मनपा, अहमदाबाद एमडी, जीआईडीसी
जी एच खान मुख्य कार्मिक अधिकारी, स्वास्थ्य आयुक्त डीडीजी, स्पीपा
ये अधिकारी पदोन्नत
ड़ॉ विपिन गर्ग सहायक कलक्टर, करजण, वडोदरा डीडीओ, नवसारी
शालिनी दुहान सहायक कलक्टर, बोडेली, छोटा उदेपुर उपसचिव, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स
नितिन सांगवान सहायक कलक्टर, वेरावल, गिर सोमनाथ उपायुक्त, मनपा, अहमदाबाद
भव्य वर्मा सहायक कलक्टर, लींबडी, सुरेन्द्रनगर श्रम निदेशक, गांधीनगर
डॉ नवनाथ कोंदिबा गावहने सहायक कलक्टर, इडर, साबरकांठा मुख्य कार्मिक अधिकारी, स्वास्थ्य आयुक्त
देव चौधरी सहायक कलक्टर, दस्क्रोई,अहमदाबाद विशेष आयुक्त, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
रविन्द्र ध्यानेश्वर खाटले सहायक कलक्टर, धरमपुर,वलसाड उपसचिव, कृषि, किसान कल्याण, सहकारिता
योगेश चौधरी सहायक कलक्टर, जामनगर ग्रामीण एमडी, दक्षिण गुजरात विज कंपनी लि.-सूरत
तेजस परमार सहायक कलक्टर, दाहोद डीडीओ, अमरेली
डॉ ओम प्रकाश सहायक कलक्टर, राजकोट ग्रामीण उपायुक्त, मनपा, अहमदाबाद
Published on:
13 Dec 2019 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
