
Gujarat: आईकेडीआरसी के निदेशक डॉ विनीत मिश्रा एनबीईएमएस में मनोनीत
अहमदाबाद. इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीजेज एंड रिसर्च सेन्टर (आईकेडीआरसी) -आईटीएस के निदेशक डॉ विनीत मिश्रा को मेडिकल साइंसेज के नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन्स (एनबीईएमएस) के फीमेल यूरोलोजी के विशेषज्ञ बोर्ड के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस नियुक्ति पर डॉ मिश्रा ने कहा कि इस प्रतिष्ठित बोर्ड के लिए मनोनीत किया जाना काफी बड़ा सम्मान है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा की परीक्षा की प्रक्रिया में गुजरात व आईकेडीआरसी के प्रतिनिधि के रूप में चुना जाना गर्व की बात है। यह विशेषज्ञ बोर्ड डीएनबी, डॉएनबी, एफएनबी प्रोग्राम, एक्रेडिटेशन आधार, पाठ्यक्रम को अद्यतन करने, प्रैक्टिस परीक्षा, थीसिस का मूल्यांकन, निरीक्षकों, परीक्षकों व विषय के विशेषज्ञों के पैनल को मनोनीत करने सहित के सभी मुद्दों की नियमित रूप से समीक्षा करता है।
आईकेडीआरसी को किडनी अस्पताल के रूप में जाना जाता है। यह एशिया के सबसे बड़़े अहमदाबाद के सिविल अस्पताल परिसर में स्थित है। यह भारत का जाना माना किडनी प्रत्यारोपण संस्थान है। यहां पर देश में सबसे ज्यादा किडनी प्रत्यारोपण किए जाते हैं।
Published on:
26 Jun 2021 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
