
Study in Gujarat: शिक्षा मंत्री चुडासमा ने महाराष्ट्र के विभिन्न विवि के प्रमुख शिक्षाविदों से की मुलाकात
गांधीनगर. गुजरात को एजुकेशन हब के रूप में प्रमोट करने के अपने प्रयासों को बढ़ाते हुए गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग ने अपने स्टडी इन गुजरात अभियान के तहत महाराष्ट्र के नासिक में रोड शो आयोजित किया गया। रोड शो में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव सह संभागीय सचिव एन एम उपासानी उपस्थित थे। इसमें एक विश्वविद्यालय, 13 स्कूल और कॉलेजों के 70 प्रिंसिपल शामिल थे। राज्य सरकार ने अन्य राज्यों और देशों के छात्रों को गुजरात में आमंत्रित करने के उद्देश्य से स्टडी इन गुजरात अभियान की शुरूआत की है।
चुडास्मा ने कहा कि गुजरात में दुनिया की एकमात्र फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की है जो युवाओं को अपराध से लडऩे के लिए तैयार करती है। केवल 13 वर्षों में लगभग 80 देशों ने हमसे संपर्क किया और फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में सीखने और अध्ययन करने में शामिल हुए।
गुजरात में सेक्टोरल विवि की संख्या सबसे अधिक है जो इस बात का प्रमाण है कि राज्य ने सामान्य और विशिष्ट कॉलेजों को एक साथ विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा क्षेत्र में किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षा पाने के लिये गुजरात आते हैं। अब तक लगभग 10000 विदेशी विद्यार्थी गुजरात में शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। नासिक में रोड शो का आयोजन वडोदरा के एम एस यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया गया था। गुजरात के कुल 15 विश्वविद्यालयों ने इस रोड शो में भाग लिया और झारखण्ड के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। राज्य के शिक्षा विभाग ने जनवरी में कुवैत और दुबई के छात्रों के बीच गुजरात में शिक्षा के अवसर प्रदान करने लिए स्टडी इन गुजरात रोड शो आयोजित किया था।
Published on:
31 Jan 2020 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
