1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजराती फिल्मों के अभिनेता हसमुख भावसार नहीं रहे

Gujarat, films, Hasmukh Bhavsar, died

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजराती फिल्मों के अभिनेता हसमुख भावसार नहीं रहे

Gujarat: गुजराती फिल्मों के अभिनेता हसमुख भावसार नहीं रहे

अहमदाबाद. गुजराती फिल्मों व नाटकों के दिग्गज अभिनेता हसमुख भावसार का बुधवार को निधन हो गया। वे खेड़ा जिले में स्थित तीर्थ स्थल डाकोर जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें हृद्याघात हुआ। उनका अंतिम संस्कार शाम को अहमदाबाद के जमालपुर स्थित शवदाहगृह में किया गया।
वर्ष 1950 में अहमदाबाद के खाडिया इलाके में जन्मे भावसार तैराकी के खूब शौकीन थे। वे कांकरिया स्नानागार में तैराक के कोच के रूप में भी कार्यरत थे। 70 वर्षीय भावसार ‘भला भुसाना भेड भरम’, ‘काका चाले वांका’ जैसे टेलीविजन सीरियल में अभिनय के लिए जाने गए। 70 के दशक में उन्होंने अपना अभिनय करियर तारक मेहता लिखित नाटक ‘एक मूरख ने एवी टेव’ से आरंभ किया। उन्होंने ‘बाप बेचनावो छे’, ‘दिल दोस्ती लव इन लाइफ’, ‘बीजो दिवस’, ‘सगपण’, ‘मोनालिसा’, ‘संबंधोनी सोनोग्राफी’, ‘आ तो प्रेम छे’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था।
भावसार एक्टिंग की अहमदावादी स्टाइल व आवाज के लिए मशहूर थे। वे अंतिम सांस तक काम करते रहे।