
Gujarat: इस शहर के हर घर में लगेगा वाटर मीटर
गांधीनगर. गांधीनगर 24 घंटे शुद्ध पेय जल पहुंचाने वाला देश का पहला शहर बनेगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस महत्वाकांक्षी योजना का ई-शिलान्यास करते हुए कहा कि पूरे देश में कुछ शहरी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में 24 घंटे पीने के पानी की योजना का अमल हुआ है, लेकिन पूरे शहर के लिए ऐसी योजना को लागू करना, देश में पहली बार हो रहा है। गांधीनगर में हर घर में वॉटर मीटर लगाया जाएगा।
फिलहाल शहर को अभी प्रतिदिन 6.5 करोड़ लीटर पीने का पानी दिया जा रहा है, उसे अब बढ़ाकर प्रतिदिन 16 करोड़ लीटर पानी दिया जा सकने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर कार्य जारी है।
गुजरात दो वर्ष पहले पूरा करेगा लक्ष्य
सीएम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2024 तक पूरे देश में हर परिवार को नल के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी देने के लिए ‘नल से जल’ का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन गुजरात ने यह लक्ष्य दो वर्ष पहले 2022 में पूरा करेगा।
Published on:
17 Sept 2020 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
