25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: पेटीएम साउंड बॉक्स धारकों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

-गुजरात के 10 शहर के 500 लोगों को लगाई चपत

less than 1 minute read
Google source verification
Cyber crime branch

Ahmedabad. पेटीएम साउंड बॉक्स धारक दुकानदारों को ठगने वाले गिरोह का साइबर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। छह आरोपियों को पकड़ा है। इन्होंने ढाई साल में गुजरात के 10 से ज्यादा शहर और जिले में 500 दुकानदारों को करीब दो करोड़ की चपत लगाई है।

साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी डॉ. हार्दिक मांकडिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में ब्रिजेश पटेल (30) (महेसाणा), डीलक्ष उर्फ डबू सुथार (27) (पाली), प्रीतम सुथार (26) (पाली) मुख्य आरोपी हैं। गोविंद खटीक (23) (जयपुर), पराग उर्फ रवि मिस्त्री (24) (सिरोही) और राज पटेल (28) इनके साथी हैं। दो माह पहले मोहसिन पटेल (39), सद्दाम पठान (31), सलमान शेख (25) को पकड़ा था।

10 हजार से 6 लाख तक ठगते

गिरोह ने गुजरात के वडोदरा, आणंद, नडियाद, खेडा, कडी, कलोल, ऊंझा, महेसाणा, बारेजा, बारेजडी, सुरेन्द्रनगर, लीमडी, बगोदरा, पालनपुर, चांगोदर, वावोल, अडालज के दुकानदारों को चपत लगाई है। 10 हजार से लेकर 6 लाख रुपए तक ठगते थे। बुजुर्गों, कम पढ़े लिखे को निशाना बनाते।

साउंड बॉक्स का किराया कम करने के नाम ठगते

ब्रिजेश पेटीएम में काम कर चुका है। ठगी के चलते उसे निकाल दिया था। उसने पेटीएम के अन्य कर्मचारियों डीक्षस, प्रीतम के साथ टीम बनाई। पेटीएम साउंड बॉक्स धारक दुकानदारों को निशाना बनाया। ये दुकानदारों से कहता कि वह पेटीएम से आए हैं। 99 रुपए का किराया घटाकर एक रुपए कर दिया है, इसकी प्रोसेस करने के नाम पर दुकानदार से मोबाइल लेकर पिन नंबर जान लेते। फिर उनके खाते से पैसे पार कर देते। दिसंबर 2024 में शिकायतकर्ता के खाते से छह लाख पार किए थे। ये पहले गेमिंग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते थे। प्रीतम पाली का रहने वाला है। फायनांस का काम करता है। यह ठगी के लिए किराए पर अकाउंट देता था।