गांधीनगर. गुजरात के विज्ञान एवं तकनीक विभाग ने इंडियन इलेक्ट्रोनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) के साथ गांधीनगर में मेमोरेण्डम ऑफ अंडरस्टैण्डिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। गुजरात में भविष्य में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए इंडियन इलेक्ट्रोनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन सहायक बने इसके लिए यह एमओयू किया गया है। गुजरात को इलेक्ट्रोनिक्स एंड मैन्युफेक्चरिंग एंड डिजाइन का नेशनल हब बनाने के साथ-साथ सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए वाइब्रेन्ट इकोसिस्टम स्थापित करने में आईईएसए मददगार होगा, जो राज्य सरकार के गुजरात स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स मिशन (:जीएसईएम) को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करेगा। इसके अलावा इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन और इन्वेस्टर्स आउटरीट के लिए भी गुजरात स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स मिशन को आईईएसए मार्गदर्शन देगा।
राज्य सरकार की ओर से इस एमओयू पर जीएसईएम के मिशन निदेशक विदेह खरे और आईईएसए की ओर से प्रेसिडेन्ट के. कृष्णामूर्ति ने हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने विश्वास जताया कि गुजरात को सेमीकंडक्टर सेक्टर में ग्लोबल प्लेयर बनाने में यह एमओयू अहम साबित होगा। इस मौके पर मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव विजय नेहरा मौजूद रहे।