
Gujarat: ग्रीन एनर्जी हब बनेगा गुजरात
अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात मॉडल सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। राज्य सरकार ने हरित और स्वच्छ ऊर्जा के निर्माण के जरिए गुजरात राज्य को ग्रीन एनर्जी हब बनाने के लिए यह अहम निर्णय किया है। इसके परिणामस्वरूप इस नई गुजरात सोलर पॉलिसी-2021 की घोषणा की गई है। यह आने वाले दिनों में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में देश को एक नई राह दिखाएगी।
रूपाणी ने कहा कि इस नई नीति में सौर ऊर्जा के चलते ऊर्जा के परंपरागत स्रोत जैसे कोयला आधारित बिजली उत्पादन घटेगा और पर्यावरण अनुकूल हरित और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा।
ये होगा लाभ
फिलहाल इंडस्ट्री को 8 रुपए प्रति यूनिट के औसत से बिजली मिलती है। नई नीति से यह साढ़े चार रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी। आवासीय यूनिट के लिए प्रति यूनिट 1.77 रुपए से लेकर 4.31 रुपए हो जाएगी। वहीं इंडस्ट्रीयल यूनिट के लिए यह प्रति यूनिट 2.99 रुपए से 4.31 प्रति यूनिट हो जाएगी। थर्ड पार्टी खरीदकर्ता के लिए यह 0.91 रुपए से लेकर 2.30 प्रति यूनिट होगी।
11 हजार मेगावाट क्षमता
गुजरात ने 11 हजार मेगावाट क्षमता की उत्पादन क्षमता हासिल की है। वर्ष 2022 तक 30 हजार मेगावाट ग्रीन एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य है। इसमें पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा शामिल है। राज्य में सोलर रूफटॉप योजना के तहत 800 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है। सोलर रूफटॉप योजना के मामले में गुजरात देश में प्रथम स्थान पर है।
Published on:
31 Dec 2020 12:17 am

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
