
देश का एलएनजी हब बना गुजरात : मोदी
अंजार (कच्छ). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात भारत का एलएनजी हब बन गया है। इस पर हर गुजराती को गर्व होना चाहिए । यह देश और गुजरात के लिए गर्व की बात है।
रविवार को अंजार- मुंद्रा एलएनजी गैस टर्मिनल का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि कितने प्रधानमंत्री आए और चले गए, कितने मुख्यमंत्री आए और चले गए लेकिन सिर्फ वही ऐसे भाग्यशाली हैं जिन्हें तीसरे एलएनजी टर्मिनल के उद्घाटन का मौका मिला है। अब चौथे एलएनजी टर्मिनल की दिशा में भी आगे बढ़ा जा रहा है।
मोदी ने कच्छ जिले के अंजार में 6000 करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करते हुए कहा कि एक जमाना था जब 6 करोड़ के प्रोजेक्ट के लोकार्पण में जय- जयकार हुआ करती थी, लेकिन आज एक ही कार्यक्रम में 6000 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है।
करीब 30 मिनट के हिंदी व गुजराती दोनों भाषाओं में संबोधन में उन्होंने कहा कि गुजरात के एलएनजी टर्मिनल भारत के पूर्वी तटों को ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। हम लोग गरीबी तब तक नहीं मिटा सकते जब तक हम ऊर्जा में गरीब हैं।
देश के आर्थिक विकास के लिए गरीबी से आजादी के लिए ऊर्जा अनिवार्य होती है। बिना ऊर्जा एक मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो सकता। आज ऊर्जा पूरी तरह से अनिवार्य हो गई है। यदि जीवन में ऊर्जा नहीं होती है तो लगता है जीवन मानव ठहर गया है।
लोगों की आकांक्षाएं बदली
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए मजबूत ऊर्जा क्षेत्र की जरूरत होती है। अब समय बदल चुका है। लोगों को सिंगल लेन की सडक़ें नहीं चाहिए। लोगों की आकांक्षाएं बदल चुकी हैं। अब लोगों को डबल रोड, पेवर रोड, रेलवे, हाईवे, आईवे चाहिए। लोगों को अब गैस ग्रिड, वाटर ग्रिड, पावर ग्रिड व ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क चाहिए। आधुनिक भारत के सपने संजोए नई पीढ़ी को आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्टर की जरूरत है।
Published on:
30 Sept 2018 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
