
Gujarat: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल कोरोना पॉजिटिव
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीटर पर यह जानकारी दी। पटेल के मुताबिक कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने पर उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था। इसकी मंगलवार को कोरोना रिपोट4 पॉजिटिव पाई गई है। चिकित्सकों की सलाह पर वे फिलहाल आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सलाह दी कि उनके संपर्क में आने वाले लोग सतर्क रहें।
गुजरात में कोरोना के एक्टिव केस डेढ़ हजार के पार
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के कारण एक्टिव केस भी बढकऱ 1500 के पार पहुंच गए हैं। मंगलवार को यह लगातार छठवां दिन है जब नए मरीजों की संख्या 200 से अधिक (226) रही है।
राज्य में नए मरीजों में सबसे अधिक अहमदाबाद जिले में 118 (शहर के 116) हैं। सूरत शहर में 37, वडोदरा जिले में 28 में से 22, गांधीनगर में 10 में से सात तथा राजकोट में सात में से पांच शहर के हैं। जबकि वलसाड, मेहसाणा एवं कच्छ जिलों में पांच-पांच, जामनगर, भावनगर एवं नवसारी में चार-चार, पाटण में तीन, भरुच में दो, तापी, खेड़ा, आणंद और अमरेली में कोरोना के एक-एक मरीज की पहचान हुई है। 24 घंटे में 163 लोग कोरोना से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है। फिलहाल एक्टिव केस 1524 हैं। इनमें से दो वेंटिलेटर पर हैं और शेष 1522 की हालत स्थिर बताई गई है। अब तक कुल मामले 1228086 हो गए हैं। रिकवरी रेट 98.98 फीसदी है।
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले छह दिनों से 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। चार महीने बाद कोरोना के नए मरीजों बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
Published on:
21 Jun 2022 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
