
Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने ली शपथ
अहमदाबाद. जस्टिस अरविंद कुमार ने बुधवार को गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राजभवन में हुए समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ नीमाबेन आचार्य, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एम आर शाह व न्यायाधीश बेला त्रिवेदी, गुजरात हाईकोर्ट के जज न्यायाधीश आर एम छाया, न्यायाधीश जे बी पारडीवाला व अन्य जज, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, मार्ग व मकान मंत्री पूर्णेश मोदी, आदिजाति विकास मंत्री नरेश पटेल, ग्राम विकास मंत्री अर्जुन सिंह चौहाण, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, श्रम व रोजगार मंत्री ब्रिजेश मेरजा, जल संपत्ति राज्य मंत्री जीतू चौधरी सहित अन्य मंत्रीगण, नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी सहित अन्य उपस्थित थे।
इससे पहले जस्टिस कुमार कर्नाटक उच्च न्यायालय में जज के रूप में पदस्थापित थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें गत 9 अक्टूबर को गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए नियुक्ति किया था।
इससे पहले मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ की सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति हो गई।
इस तरह अब गुजरात हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 25 जज कार्यरत हैं। यहां पर कुल स्वीकृत जजों की संख्या 52 है।
Published on:
13 Oct 2021 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
